दो बाइक की टक्कर में दो घायल
बुधवार को झुरहा मोड़ के समीप दो बाइक की आमने-सामने की टक्कर में गम्हरिया के बुचून यादव और कोशिला देवी घायल हो गए। प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें सदर अस्पताल रेफर किया गया। प्रेम साह और उनकी पत्नी शादी...

रमना। थानांतर्गत झुरहा मोड़ के समीप बुधवार को दो बाइक के बीच हुई आमने-सामने की टक्कर में दो व्यक्ति घायल हो गए। घटना में घायल गम्हरिया निवासी बुचून यादव व कोशिला देवी का प्राथमिक उपचार रमना के प्राइवेट हॉस्पिटल में कराने के बाद बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया है। परिजनों ने बताया कि लावाही निवासी प्रेम साह व पत्नी कोशिला देवी अपने रिश्तेदार के घर शादी समारोह से वापस लौट रहे थे। उसी दौरान विपरीत दिशा से आ रहे मोटरसाइकिल से आमने -सामने की टक्कर हो गई। मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने उन्हें इलाज के लिए स्थानीय निजी क्लीनिक मे भर्ती कराया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।