Dhanbad DEO Issues Quality Education Guidelines for Government Schools निरीक्षण में त्रुटि मिली तो बिना शोकॉज किए ही कार्रवाई: डीईओ, Dhanbad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsDhanbad NewsDhanbad DEO Issues Quality Education Guidelines for Government Schools

निरीक्षण में त्रुटि मिली तो बिना शोकॉज किए ही कार्रवाई: डीईओ

धनबाद में, डीईओ अभिषेक झा ने सरकारी स्कूलों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और निरीक्षण के लिए आदेश जारी किए हैं। निरीक्षण में त्रुटियों पर शिक्षक और कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। स्कूलों को...

Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादWed, 30 April 2025 05:44 AM
share Share
Follow Us on
निरीक्षण में त्रुटि मिली तो बिना शोकॉज किए ही कार्रवाई: डीईओ

धनबाद, मुख्य संवाददाता डीईओ अभिषेक झा ने जिले के सरकारी स्कूलों में क्वालिटी एजुकेशन व निरीक्षण से संबंधित आदेश जारी किया है। उन्होंने कहा कि 23 अप्रैल को लक्ष्मी नारायण विद्यालय मंदिर उच्च विद्यालय धनसार के निरीक्षण के क्रम में कई त्रुटियां पाई गईं। स्कूलों को निर्देश दिया गया है कि निरीक्षण में त्रुटि पाई गई तो बिना शोकॉज किए ही हेडमास्टर, शिक्षक व कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

हेडमास्टर प्रत्येक महीने की पहली तिथि को शिक्षकों के साथ बैठक करेंगे। विद्यालय की शैक्षणिक प्रगति, बच्चों के प्रदर्शन एवं चुनौतियों पर चर्चा करेंगे। महत्वपूर्ण यह है कि विद्याथिर्यों की उपस्थिति नियमित निगरानी करें। 75 फीसदी से कम उपस्थिति वाले विद्यार्थियों के अभिभावकों से सम्पर्क स्थापित किया जाए एवं उपस्थिति बढ़ाने के लिए प्रयास किया जाए। कमजोर छात्र-छात्राओं के लिए विभिन्न विषयों में अतिरिक्त कक्षाओं की व्यवस्था की जाए।

उन्होंने कहा कि प्रभारी प्रधानाध्यापक के अनुपस्थित रहने पर वरीय शिक्षक प्रभारी का कार्य करेंगे। कार्यालय के कागजात व अलमीरा की चाबी भी वरीय शिक्षक एवं कार्यरत लिपिक के पास रहना अनिवार्य होगा। बायोमीट्रिक उपस्थिति को दृढ़तापूर्वक पालन किया जाए। बिना सूचना अनुपस्थित शिक्षक व कर्मियों की सूचना अविलंब कार्यालय को उपलब्ध कराएं।

डीईओ ने जारी निर्देश में कहा है कि प्रत्येक शिक्षक सप्ताह में कम से कम पांच पाठ योजना तैयार करेंगे। मासिक पाठ योजना का मूल्यांकन करेंगे। सामाजिक भावनात्मक शिक्षा हर्ष जोहार समेत अन्य पर फोकस करेंगे ताकि छात्र मानसिक रूप से सशक्त बन सके। जिला शिक्षा पदाधिकारी ने राज्य मुख्यालय से जारी विभिन्न निर्देशों को भी धरातल पर उतारने का निर्देश दिया है। विद्यालय स्थलीय जांच के क्रम में उन बिंदुओं की भी जांच की जाएगी।

--

डीईओ के निर्देश

- कक्षाओं की नियमित सफाई हो। प्रत्येक क्लास का रंग-रोगन कर प्रेरणादयक चित्र लगाएं।

- शौचालय की सफाई एवं स्वच्छ पानी के लिए नियमित समीक्षा की जाए।

- आईसीटी शिक्षक के माध्यम से नियमित स्मार्ट क्लास का संचालन किया जाए।

- शिक्षकों की व्यक्तिगित जिम्मेवारी तय कर रिपोर्टिंग प्रणाली बनाई जाए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।