Heatwave Impact Rising Heat Stroke Cases Among Children in Chatra लू का दिखने लगा असर बच्चे और बुजूर्ग पहुंचने लगे अस्पताल, Chatra Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsChatra NewsHeatwave Impact Rising Heat Stroke Cases Among Children in Chatra

लू का दिखने लगा असर बच्चे और बुजूर्ग पहुंचने लगे अस्पताल

चतरा में बढ़ती गर्मी के कारण छोटे बच्चों में लू लगने की शिकायत बढ़ रही है। सरकारी और निजी अस्पतालों में मरीजों की संख्या बढ़ गई है। स्वास्थ्य विभाग ने सभी अस्पतालों को अलर्ट किया है और लू से बचाव के...

Newswrap हिन्दुस्तान, चतराThu, 15 May 2025 02:46 AM
share Share
Follow Us on
लू का दिखने लगा असर बच्चे और बुजूर्ग पहुंचने लगे अस्पताल

चतरा, प्रतिनिधि। इन दिनों भीषण गर्मी और लू की थपेड़ों के कारण बड़ों की अपेक्षा छोटे बच्चे अधिक बीमार हो रहे हैं। बच्चों में लू लगने की शिकायत अधिक हो रही है। लू लगने के कारण उल्टी और दस्त हो रहा है। इससे बच्चे कमजोर हो जा रहे हैं। सरकारी अस्पताल के अलावा निजी अस्पतालों में मरीजों की भीड़ बढ़ गयी है। समय पर ईलाज नहीं मिलने के कारण स्थिति भ्यावह हो जाती है। एक निजी अस्पताल में बुधवार को लु लगने के कारण चार तीन बच्चे इलाज कराने आये थे। इनके अभिभावक इन्हें सदर अस्पताल लेकर आये थे, जिसे पानी चढ़ाया जा रहा था।

बच्चों के शरीर पूरी तरह से गर्म थे। वैसे चतरा सदर अस्पताल में हीट वेव से बचने के लिये स्वास्थ्य विभाग ने एडवाइजरी भी जारी किया है। सभी सीएचसी और जिला अस्प्ताल को अलर्ट मोड में रहने का भी निर्देश दिया गया है। आवश्यक दवाओं, फ्लूड, ओआरएस पैकेट एव कुलिंग ट्रीटमेंट की सुविधा उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है। सभी एंबुलेंस में कोल्ड पैक, आइस क्यूब, टावल एवं हाईड्रोजन सपोर्ट से सुसज्जित रहने का निर्देश दिया गया है। सदर अस्पताल में इमरजेंसी हीट स्ट्रोक युनिट की स्थापना करने का निर्देश दिया गया है। जिसकी कवायद तेज कर दी गयी है। सदर अस्पताल के एक वार्ड कोक हीट स्ट्रोक युनिट बनाया गया है। जहां हीट वेव के शिकार मरीजों के लिये है। हीट वेव से बचाव के लिये स्वास्थ्य कर्मियों को प्रशिक्षण भी दिया जा चुका है। सिविल सर्जन डॉ दिनेश कुमार ने बताया कि बढ़ती गर्मी को देखते हुए सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, सीएचसी व जिला अस्पताल को एडवाईजरी जारी कर दिया गया है। विभाग पूरी तरह से अलट है और तैयारी की जा रही है। कईजगहों पर हेल्प डेस्क बनाया जायेगा। लु लगने वाले मरीजों के लिये यहां हर सुविधा उपलब्ध है। चतरा सदर अस्पताल के डॉ0 मनीष कुमार ने बताया कि लू से बचने के लिये धूप में न निकलें, धूप में निकले तो पूरी बांह वाली शर्ट पहनकर, माथे को ढक कर, ज्यादा से ज्यादा पानी का सेवन करने, ज्यादा आयली चीज नहीं खाने, रसदार फल का सेवन करने, नींबू पानी का सेवन करने की बात कही डॉ0 मनीष ने कहा कि लू लगने पर तुरंत सदर अस्पताल में ले जायें, यहं हीट स्ट्रोक युनिट बनाया गया है। लू लगने के बाद अगर उसमें कोताही करते हैं तो शरीर के बहुत सारे आर्गन काम करना बंद कर देता है, जिस कारण आजकल बच्चों में जौंडिस की भी शिकायत आ जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।