मौका! 200MP कैमरा सेटअप वाले Samsung फोन पर 11 हजार रुपये की छूट, खास डील
कम कीमत पर 200MP क्वॉड कैमरा सेटअप वाला सैमसंग फोन खरीदना है तो बढ़िया डील का फायदा Samsung Galaxy S25 Ultra पर मिल रहा है। इस डिवाइस को बैंक डिस्काउंट के बाद 11 हजार रुपये की छूट दी गई है।
अगर आप फोटोग्राफी लवर हैं और पावकफुल परफॉर्मेंस वाले कैमरा फोन की तलाश में हैं तो आपको Samsung Galaxy S25 Ultra पर मिल रही डील कि फायदा जरूर उठाना चाहिए। सैमसंग के लेटेस्ट फ्लैगशिप डिवाइस को खास छूट के बाद सस्ते में ऑर्डर किया जा सकता है। यह फोन 11 हजार रुपये तक सस्ते में आपका हो सकता है। आइए इसके फीचर्स और ऑफर के बारे में आपको जानकारी दें।

सैमसंग के फ्लैगशिप फोन में बड़े डिस्प्ले के अलावा S-पेन का सपोर्ट दिया गया है। साथ ही यह Galaxy AI फीचर्स का सपोर्ट ऑफर करता है। इस डिवाइस के बैक पैनल पर 200MP प्राइमरी लेंस वाला क्वॉड कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें पावरफुल बैकअप के लिए 5000mAh क्षमता वाली बैटरी दी गई है और फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी मिलता है। दावा है कि फोन फुल चार्ज होने की स्थिति में 31 घंटे तक का म्यूजिक प्लेबैक टाइम दिया जाएगा।
यहां से खास छूट पर खरीदें Samsung फोन
Samsung Galaxy S25 Ultra पर खास छूट का फायदा कंपनी वेबसाइट पर बैंक ऑफर के साध मिल रहा है। इस फोन के 12GB रैम के साथ 256GB स्टोरेज वाले वेरियंट की कीमत 129,999 रुपये रखी गई है। अगर ग्राहक HDFC बैंक क्रेडिट कार्ड्स की मदद से पेमेंट करते हैं तो 11,000 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट दिया जा रहा है। वहीं, EMI पेमेंट्स पर 9000 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट मिल रहा है।
ग्राहक पुराना फोन एक्सचेंज करते हुए उसके मॉडल और कंडीशन के हिसाब से अतिरिक्त छूट का फायदा उठा सकते हैं। कंपनी 12 हजार रुपये तक का एक्सचेंज बोनस दे रही है। यह डिवाइस टाइटेनियम सिल्वरब्लू, टाइटेनियम ग्रे, टाइटेनियम ब्लैक और टाइटेनियम वाइटसिल्वर में उपलब्ध है।
ऐसे हैं Galaxy S25 Ultra के स्पेसिफिकेशंस
सैमसंग फोन में 6.9 इंच का QHD+ डायनामिक AMOLED 2X डिस्प्ले है, जो 1Hz से 120Hz की अडैप्टिव रिफ्रेश रेट और 2600nits की पीक ब्राइटनेस के साथ आता है। इसे टाइटेनियम फ्रेम और गोरिल्ला ग्लास आर्मर 2 से तैयार किया गया है। यह डिवाइस Qualcomm Snapdragon 8 Gen 4 (Elite) प्रोसेसर, 12GB रैम और 256GB से लेकर 1TB तक के स्टोरेज विकल्पों के साथ आता है। इसमें Android 15 आधारित One UI 7 और 7 वर्षों के अपडेट्स का वादा शामिल है।
कैमरा सेटअप में 200MP का मुख्य सेंसर, 50MP का अल्ट्रा-वाइड, 50MP का 5x पेरिस्कोप ज़ूम और 10MP का 3x टेलीफोटो लेंस शामिल है, जबकि सेल्फी के लिए 12MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। 5,000mAh बैटरी 45W फास्ट चार्जिंग, 15W वायरलेस और 4.5W रिवर्स वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।