उद्यमी ने ड्राइवर को खुद से लगवाए तमाचे, वीडियो वायरल
Muzaffar-nagar News - उद्यमी ने ड्राइवर को खुद से लगवाए तमाचे, वीडियो वायरल

शहर के एक उद्यमी ने किसी बात को लेकर अपने ड्राइवर को खुद से तमाचे लगवाए। तमाचे लगवाने का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो गया। बुधवार को पूरे शहर में इसकी खूब चर्चाएं होती रही। इतना ही नहीं वीडियो में उद्यमी ने धीमी चपत लगाने पर अपने एक अन्य साथी से जोर से तमाचा जड़वाया। वीडियो में उद्यमी की आवाज तो आ रही है लेकिन चेहरा नहीं। उधर नई मंडी पुलिस ने सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो को संज्ञान में लेकर उद्यमी की तलाश शुरू कर दी है। हालांकि हिन्दुस्तान ऐसी वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। इस मामले में कई बार उद्यमी से बातचीत करने की कोशिश की लेकिन उद्यमी का मोबाइल बंद जा रहा है।
नई मंडी कोतवाली क्षेत्र के भोपा रोड निवासी एक उद्यमी का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में उद्यमी अपने कानपुर देहात निवासी डंपर चालक मनोज यादव को थप्पड़ लगवा रहे हैं। हल्के हाथ से थप्पड़ लगाने पर उद्यमी अपने साथी से भी तेज थप्पड़ लगवाता है। उसके बाद चालक को लगातार 20 थप्पड़ मारने के लिए कहा गया। बीच में चालक के रुकने उद्यमी वीडियो में कहता हुआ नजर आ रहा कि अभी उसके मन को शांति नहीं मिली है। वायरल वीडियो में उसके साथ लगातार गाली गलौज की जा रही है। कहा जा रहा है कि जब 10 हजार रुपये दे दिए तो छुट्टी मांगने का क्या मतलब। वहीं वीडियो के वायरल होने पर ऑल ड्राइवर वेलफेयर एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष प्रिंस यादव ने नाराजगी जताई। उनका कहना है कि जिस तरह से चालक मनोज यादव पर मारपीट की जा रही है, बर्दाश्त से बाहर है। जल्द ही एसोसिएशन के पदाधिकारी और कार्यकर्ता डीएम व एसएसपी से मिलकर कार्रवाई की मांग करेंगे। पीड़ित मनोज यादव ने बताया कि उसके दादा की तबीयत खराब हो गई थी. जिसके उसने 10 हजार रुपये लिए थे। अब वह छुट्टी जाना चाहता था, लेकिन उद्यमी ने उसे अपने कार्यालय में बुलाकर थप्पड़ लगवाए और अभद्रता भी की। इस संबंध में थाना प्रभारी नई मंडी कोतवाली दिनेश चंद बघेल का कहना कि वीडियो की जांच की जा रही है। फिलहाल थाने पर कोई तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी। वहीं उद्यमी से सम्पर्क किया तो उनका मोबाइल बंद मिला।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।