mp minister vijay shah apologized again and praise col sofia qureshi over controversial remark CM के ऐक्शन के आदेश, मंत्री विजय शाह ने फिर मांगी माफी, कर्नल सोफिया की तारीफ में पढ़े कसीदे, Madhya-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsमध्य प्रदेश न्यूज़mp minister vijay shah apologized again and praise col sofia qureshi over controversial remark

CM के ऐक्शन के आदेश, मंत्री विजय शाह ने फिर मांगी माफी, कर्नल सोफिया की तारीफ में पढ़े कसीदे

कर्नल सोफिया कुरैशी पर विवादित बयान देने वाले एमपी के मंत्री विजय शाह एकबार फिर माफी मांगी है। अपने ताजा बयान में उन्होंने कर्नल सोफिया कुरैशी की जमकर तारीफ की है।

Krishna Bihari Singh लाइव हिन्दुस्तान, भोपालThu, 15 May 2025 01:05 AM
share Share
Follow Us on
CM के ऐक्शन के आदेश, मंत्री विजय शाह ने फिर मांगी माफी, कर्नल सोफिया की तारीफ में पढ़े कसीदे

कर्नल सोफिया कुरैशी पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले मध्य प्रदेश के मंत्री विजय शाह के खिलाफ बुधवार रात को इंदौर जिले में एक एफआईआर दर्ज कर ली गई है। इस बीच मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कार्यालय ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा है कि मध्य प्रदेश हाईकोर्ट के आदेश के बाद सीएम मोहन यादव ने मंत्री विजय शाह के बयान के संबंध में कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। इस बीच मंत्री विजय शाह ने एकबार फिर कर्नल सोफिया कुरैशी के बारे में अपनी टिप्पणी के लिए माफी मांगी है।

मंत्री विजय शाह ने एक वीडियो जारी कर कर्नल सोफिया से माफी मांगी है। इसमें मंत्री विजय शाह ने कहा है कि 'मैं अपने हालिया बयान के लिए माफी मांगता हूं, जिससे हमारे समाज की भावनाएं आहत हुई हैं। इस बयान के लिए दिल से मैं न केवल शर्मिंदा और दुखी हूं, वरन मांफी भी मांगता हूं। हमारे देश की बहन सोफिया कुरैशी ने राष्ट्र धर्म निभाते हुए जाति और समाज से ऊपर उठकर जो काम किया है उसका बहुत सम्मान और सराहना की जाती है।'

मंत्री विजय शाह ने आगे कहा- हमारी सेना और सोफिया बहन के साथ जिन लोगों ने पहलगाम हमले की पीड़िता बहनों का बदला लेने के लिए और हिन्दुस्तान का मान और सम्मान रखने के लिए जिस तरह से विरोधियों को धूल चटाई है। उन सभी का सम्मान करता हूं। हाल के भाषण में मेरी मंशा और इच्छा यही थी कि मैं उनकी बात को देश के सामने अच्छे से रखूं लेकिन दुखी और विचलित मन से मुझसे कुछ शब्द गलत निकल गए। इसके कारण मैं शर्मिंदा हूं।

शाह ने कर्नल सोफिया को ‘देश की बहन’ करार दिया। मंत्री विजय शाह ने आगे कहा- मेरे हालिया बयान में कुछ अनुचित शब्द निकले, लेकिन मेरे इरादे हमेशा साफ थे। मैं सभी से और खासकर अपनी बहन सोफिया कुरैशी से माफी मांगता हूं। मैं पूरे समाज और समुदाय से मांफी मांगता हूं। बहन सोफिया के साथ मैं सभी जवानों का सम्मान करता हूं। मैं अपने बयान के लिए हाथ जोड़कर माफी चाहता हूं।

बता दें कि मंत्री विजय शाह इस मामले में पहले भी माफी मांग चुके हैं। शाह ने पहले माफी मांगते हुए कहा था कि यदि किसी को उनकी बातों से ठेस पहुंची है, तो वह 10 बार माफी मांगने के लिए तैयार हैं। उनका कहना था कि वह अपनी बहन से भी ज्यादा कर्नल सोफिया कुरैशी का सम्मान करते हैं।

वहीं विवादित बयान के मामले में इंदौर जिले में मंत्री विजय शाह के खिलाफ बुधवार रात को FIR दर्ज कर ली गई। मध्य प्रदेश सीएम आफिस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट करते हुए लिखा- माननीय मध्य प्रदेश हाईकोर्ट के आदेश का पालन करते हुए मुख्यमंत्री मोहन यादव ने मंत्री विजय शाह के बयान के संदर्भ में कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। गौरतलब है कि हाईकोर्ट ने पुलिस को बुधवार शाम छह बजे तक प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश दिया था। अदालत ने यह भी कहा था कि प्राथमिकी दर्ज होने के बारे में अदालत को भी सूचित किया जाए।

(पीटीआई-भाषा के इनपुट के साथ)

लेटेस्ट एजुकेशन न्यूज़ , CBSE Board Result, MP Board 10th result, MP Board 12th result अपडेट हिंदी में हिंदुस्तान पर|