Awareness Camp on Preventing Workplace Harassment of Women Organized by District Legal Services Authority महिला उत्पीड़न के बारे में किया जागरूक, Bijnor Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBijnor NewsAwareness Camp on Preventing Workplace Harassment of Women Organized by District Legal Services Authority

महिला उत्पीड़न के बारे में किया जागरूक

Bijnor News - जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने कार्यस्थल पर महिलाओं के उत्पीड़न रोकने के लिए जागरूकता शिविर का आयोजन किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता पॉक्सो कोर्ट की जज कल्पना पांडे ने की। शिविर में बताया गया कि महिलाओं के...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिजनौरThu, 15 May 2025 12:50 AM
share Share
Follow Us on
महिला उत्पीड़न के बारे में किया जागरूक

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में बुधवार को जजी परिसर स्थित ए.डी.आर. भवन में कार्यस्थल पर महिलाओं का उत्पीड़न रोकथाम के विषय पर जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता पॉक्सो कोर्ट की स्पेशल जज कल्पना पांडे और संचालन प्राधिकरण के सचिव अपर जिला जज श्रेय शुक्ला ने किया। शिविर में जानकारी देते हुए बताया कि सर्वाेच्च न्यायालय की विधि व्यवस्था के अनुपालन में कार्य स्थल पर महिलाओं का यौन उत्पीड़न रोकने के संबंध में प्रत्येक विभाग में समिति का गठन किया गया है। यदि कार्यस्थल पर किसी महिला के साथ यौन घटना होती है तो वह 90 दिन के अंदर समिति के समक्ष अपनी शिकायत कर सकती है।

शिकायतकर्ता महिला की पहचान गोपनीय रखी जाती है। शिकायत सही पाए जाने पर उसे व्यक्ति के विरुद्ध विभागीय कार्यवाही की जा सकती है। इस अवसर पर अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट नैंसी धुन्ना अधिवक्ता राखी शर्मा सहित विभागीय महिलाएं उपस्थित रही।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।