Violence Erupts Over Vehicle Parking Dispute on NH 75 Causes Traffic Jam गाड़ी साइड करने को लेकर विवाद में मारपीट, जाम, Garhwa Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsGarhwa NewsViolence Erupts Over Vehicle Parking Dispute on NH 75 Causes Traffic Jam

गाड़ी साइड करने को लेकर विवाद में मारपीट, जाम

फोटो बंशीधर नगर एक: एनएच 75 जाम के कारण फंसे लोग शहरी क्षेत्र के चचेरिया गांव में एनएच 75 पर गाड़ी साइड करने को लेकर उठे विवाद के बाद दो गुटों में हु

Newswrap हिन्दुस्तान, गढ़वाThu, 15 May 2025 12:50 AM
share Share
Follow Us on
गाड़ी साइड करने को लेकर विवाद में मारपीट, जाम

श्रीबंशीधर नगर, प्रतिनिधि। शहरी क्षेत्र के चचेरिया गांव में एनएच 75 पर गाड़ी साइड करने को लेकर उठे विवाद के बाद दो गुटों में हुई मारपीट की घटना में आधा घंटा एनएच 75 गढ़वा-मुरीसेमर सड़क जाम हो गया। जाम होने से दोनों तरफ छोटे बड़े वाहनों की लंबी कतार लग गई। सूचना मिलने के बाद पहुंची स्थानीय पुलिस ने दोनों गुटों के लोगों को हिरासत में लेकर थाना लाया। उसके बाद जाम हटाकर आवागमन बहाल कराया गया। घटना बुधवार सुबह 11 बजे की है। घटना के बारे में प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि पिकअप वाहन से साइड लेने के दौरान एक गुट के लोग चालक के साथ मारपीट करने लगे।

चालक द्वारा सूचना मिलने के बाद दूसरा गुट भी घटना स्थल पर पहुंच गया। उसके बाद दोनों गुट आपस में उलझ गए। देखते-देखते एनएच 75 पर जाम लग गया। बताया जाता है कि उस रास्ता से गुजरने वाले लोग भी मारपीट कर रहे लोगों को छुड़ाने का प्रयास किया। सफलता नहीं मिलने पर स्थानीय लोगों ने पुलिस प्रशासन को सूचना दी। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंच मारपीट में शामिल दोनों गुटों के लोगों को हिरासत में लेकर थाना ले आई। ज्ञात हो कि शहरी क्षेत्र में दुकानदारों द्वारा अतिक्रमण कर सड़क के किनारे तक दुकान लगाने और छोटे वाहनों का अनियंत्रित पड़ाव होने के कारण प्रत्येक दिन 500 मीटर की दूरी तय करने में एक घंटा का समय लग रहा है। अनुमंडल प्रशासन अतिक्रमण मुक्त कराने के बजाय सितंबर माह तक बाइपास शुरू हो जाने की बात कह मामले को टालने का प्रयास करता रहा है। जाम के कारण लोग हर दिन परेशान रहते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।