Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsAirport Customs Seizes Over 4 Crore Worth of Ganja from Smugglers
एयरपोर्ट पर गांजे की खेप पकड़ी गई, दो गिरफ्तार
Lucknow News - एयरपोर्ट कस्टम ने हाल ही में चार करोड़ रुपये से अधिक की गांजे की खेप पकड़ी है। दोनों तस्कर महिलाएं हैं और उनसे पूछताछ चल रही है। इस साल एयरपोर्ट पर यह तीसरी बार है जब ड्रग के साथ यात्री पकड़े गए हैं।...
Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊThu, 15 May 2025 12:52 AM

एयरपोर्ट पर चार करोड़ से अधिक गांजे की खेप पकड़ी गई है। यह कार्रवाई एयरपोर्ट कस्टम ने दो दिन पहले की है। सूत्रों के अनुसार दोनों तस्कर महिलाएं हैं। उनसे पूछताछ की जा रही है। कस्टम की ओर से फिलहाल अधिकृत बयान जारी नहीं किया गया है। एयरपोर्ट पर इस साल तीसरी बार ड्रग के साथ यात्री पकड़े गए हैं। एक बार डीआरआई ने कार्रवाई की तो दूसरी बार शीर्ष खुफिया डेटा माइनिंग एजेंसी के इनपुट पर कस्टम ने कार्रवाई की। सूत्रों के मुताबिक तस्करी में पकड़े गए यात्रियों की गिरफ्तारी अभी नहीं हुई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।