मेटा लाया अपना नया AI ऐप, कमाल के हैं फीचर, ChatGPT को देगा टक्कर
मेटा ने Llama 4 मॉडल से पावर्ड अपने नए स्टैंडअलोन एआई ऐप को लॉन्च किया है। यह ऐप यूजर्स को चैटजीपीटी और दूसरे एआई असिस्टेंट ऐप की तरह ऐप के अंदर मेटा एआई का ऐक्सेस देगा।

मेटा ने Llama 4 मॉडल से पावर्ड अपने नए स्टैंडअलोन एआई ऐप को लॉन्च किया है। ऐप को मंगलवार को हुए LlamaCon इवेंट में लॉन्च किया गया है। यह ऐप यूजर्स को चैटजीपीटी और दूसरे एआई असिस्टेंट ऐप की तरह ऐप के अंदर मेटा एआई का ऐक्सेस देगा। मेटा के नए ऐप के फीचर कमाल के हैं। मेटा को पहले से ही पता है कि आप कौन हैं, आपको क्या पसंद है और आप किसके साथ घूमते हैं। मेटा के पास यह डेटा सालों की मेहनत से इकट्ठा हुआ है। यह डेटा आपके फेसबुक और इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए कॉन्टेंट और आपके बिहेवियर पर आधारित हो सकता है। इसी डेटा की मदद से कंपनी अपने स्टैंडअलोन एआई ऐप को यूजर्स की पहली पसंद बनाने की कोशिश में है। यह ऐप चैटजीपीटी को कड़ी टक्कर दे सकता है।
वॉइस और टेक्स्ट प्रॉम्प्ट्स से इमेज जेनरेशन
मेटा के नए ऐप को फुल-ड्यूप्लेक्स टेक्नोलॉजी अलग बनाती है। यह टेक्नोलॉजी नैचुरल वॉइस कन्वर्सेशन ऑफर करती है। इसका मतलब हुआ कि एआई रियल-टाइम रिस्पॉन्सेस को केवल पढ़ता ही नहीं, बल्कि उन्हें जोर से बोलता भी है। इस ऐप में कंपनी वॉइस और टेक्स्ट प्रॉम्प्ट्स से इमेज जेनरेशन भी ऑफर कर रही है। यह ऐप अभी यूएस, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में उपलब्ध है।
वॉयस फीचर ट्रांसपेरेंसी के लिए कंट्रोल्स
ऐप में एक डिस्कवर फीड को इंट्रोड्यूस किया गया है। इसकी मदद से यूजर प्रॉम्प्ट आइडियाज को एक्सप्लोर और रीमिक्स कर सकते हैं। साथ ही इससे यूजर यह भी देख सकते हैं कि दूसरे लोग AI के साथ क्या कर रहे हैं और चाहें तो अपने खुद के एक्सपीरियंस को शेयर भी कर सकते हैं। वॉयस फीचर ट्रांसपेरेंसी के लिए इसमें कंट्रोल्स दिए गए है, जिसमें विजिबल माइक्रोफोन इंडिकेटर और 'रेडी टू टॉक' मोड के लिए एक टॉगल शामिल है।
ChatGPT और गूगल जेमिनी को देगा कड़ी टक्कर
स्मार्टफोन के अलावा मेटा एआई डेस्कटॉप और रे-बैन मेटा ग्लास के लिए भी रोलआउट हो रहा है। यह ऐप कुछ देशों में ग्लास के लिए मेटा व्यू कम्पेनियन ऐप को रिप्लेस कर रहा है, जिससे हार्डवेयर और ऐप-बेस्ड इंटरैक्शन के बीच स्मूद ट्रांजीशन मिलता है। खास बात है कि आप ग्लास पर बातचीत शुरू कर सकते हैं और बाद में ऐप या वेब पर उसे जारी रख सकते हैं। इसके वेब वर्जन में वॉइस फंक्शनैलिटी, नया इमेज क्रिएशन टूल और डॉक्यूमेंट एडिटर शामिल है, जो pdf एक्सपोर्ट और अपलोड हुई फाइल्स को ऐनालाइज करता है। कुल मिलाकर कहा जाए तो मेटा अपने नए ऐप से ChatGPT और गूगल जेमिनी को कड़ी टक्कर देने वाला है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।