Inauguration of New Health and Wellness Center in Dhenhe Gomia नवनिर्मित उप स्वास्थ्य केन्द्र सह हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर शुरू, Bokaro Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsBokaro NewsInauguration of New Health and Wellness Center in Dhenhe Gomia

नवनिर्मित उप स्वास्थ्य केन्द्र सह हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर शुरू

गोमिया के ढेंढे में एक नया उप स्वास्थ्य केन्द्र और हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर का उद्घाटन किया गया। मुखिया पार्वती देवी ने कहा कि ग्रामीणों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मिलेंगी। अब स्थानीय लोगों को इलाज के...

Newswrap हिन्दुस्तान, बोकारोWed, 30 April 2025 05:57 PM
share Share
Follow Us on
नवनिर्मित उप स्वास्थ्य केन्द्र सह हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर शुरू

गोमिया, प्रतिनिधि। प्रखंड के होसिर पश्चिमी अंतर्गत ढेंढे में नवनिर्मित उप स्वास्थ्य केन्द्र सह हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर का उद्घाटन किया गया। मुखिया पार्वती देवी एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र गोमिया के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ बलराम मुखी ने संयुक्त रूप से थे। मुखिया ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराना हमारी प्राथमिकता है। उप स्वास्थ्य केंद्र के शुरू होने से अब स्थानीय ग्रामीणों को इलाज के लिए दूर नहीं जाना पड़ेगा और समय पर प्राथमिक चिकित्सा सुविधाएं मिल सकेंगी। सभी स्वास्थ्यकर्मियों को निर्देशित करते हुए कहा कि ढेंढे गांव स्थित यह उप स्वास्थ्य केंद्र प्रतिदिन नियमित रूप से खुले और यह सुनिश्चित किया जाए कि कोई भी मरीज बिना इलाज और दवा के वापस न लौटे। प्रखंड फैसिलिटी हेल्थ मैनेजर रविकांत पटेल, प्रखंड लेखा पदाधिकारी गौतम कुमार, एएनएम नमिता कुमारी, तौफीक आलम, सुजीत कुमार व सहिया गुड़िया देवी सहित कई स्वास्थ्यकर्मी और ग्रामीण मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।