महान संस्कृति का प्रचार-प्रसार करेगा मुक्त विवि
Prayagraj News - उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय ने भारतीय सांस्कृतिक संबंध परिषद और रूट्स 2 रूट्स के साथ मिलकर ऑनलाइन भारतीय प्रदर्शन कलाओं की कक्षाएं शुरू करने का निर्णय लिया है। ये कक्षाएं...

उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय भारतीय सांस्कृतिक संबंध परिषद नई दिल्ली और रूट्स 2 रूट्स ने ऑनलाइन भारतीय प्रदर्शन कलाओं की कक्षाएं शुरू करने के लिए हाथ मिलाया है। बुधवार को आईसीसीआर मुख्यालय में कुलपति प्रो. सत्यकाम की उपस्थिति में आईसीसीआर की कार्यक्रम निदेशक अर्चना शर्मा, रूट्स 2 रूट्स के संस्थापक राकेश गुप्ता और मुविवि के रजिस्ट्रार कर्नल विनय कुमार ने समझौते पर हस्ताक्षर किया। कुलपति प्रो. सत्यकाम ने बताया कि इस ऐतिहासिक सहयोग का उद्देश्य भारत की महान संस्कृति का प्रचार-प्रसार करना है, जिसके तहत अंतरराष्ट्रीय छात्रों और दुनियाभर के भारतीय प्रवासियों के लिए भारतीय प्रदर्शन अथवा निष्पादन कलाओं की लाइव, इंटरएक्टिव ऑनलाइन कक्षाएं आयोजित की जाएंगी। यह समझौता भारत के नवाचार और रचनात्मकता के माध्यम से वैश्विक सांस्कृतिक संबंधों को बढ़ावा देने की प्रतिबद्धता का प्रतीक है। प्रस्तावित कला विधाएं कथक, भरतनाट्यम, ओडिसी, तबला, हारमोनियम, हिंदुस्तानी वोकल, कठपुतली निर्माण, रंगोली, मधुबनी कला, मेंहदी और बॉलीवुड (लोकप्रिय) नृत्य आदि हैं।
प्रभात चंद्र मिश्र ने बताया कि प्रत्येक कला विधा के भारतीय विशेषज्ञ, जो अपनी महारत और समर्पण के लिए प्रसिद्ध हैं, इन कक्षाओं का नेतृत्व करेंगे। ये कक्षाएं अंग्रेजी में संचालित होंगी और 125 विश्व भाषाओं में उपशीर्षक के साथ प्रस्तुत की जाएंगी। इस नवाचार के प्रमुख पहलुओं के अंतर्गत आईसीसीआर वैश्विक स्तर पर प्रतिभागियों को जोड़ने और प्रचारित करने के लिए अपने भारतीय मिशनों और उनके आईसीसीआर केंद्रों का उपयोग करेगा। रूट्स 2 रूट्स अत्याधुनिक कैमरा, प्रोफेशनल साउंड सिस्टम और इंटरएक्टिव सॉफ़्टवेयर के साथ कक्षाओं का प्रबंधन, संचालन और दस्तावेज़ीकरण करेगा तथा यूपीआरटीओयू छात्रों का मूल्यांकन करेगा और सफल परीक्षार्थियों को डिप्लोमा/ सर्टिफ़िकेट प्रदान करेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।