Google Pay ऐप के पांच सीक्रेट फीचर्स, ट्राई करते हुए बड़ी बचत कर पाएंगे आप
गूगल पे ऐप में यूजर्स के ढेरों काम के फीचर्स मिलते हैं और इनके बारे में सभी यूजर्स को जानकारी होनी चाहिए। हम इनकी लिस्ट आपके साथ शेयर कर रहे हैं, जिससे आप बचत कर सकें।

डिजिटल दौर में जहां हर चीज स्मार्टफोन पर सिमटती जा रही है, वहीं डिजिटल पेमेंट्स भी पहले से कहीं ज्यादा आसान और फास्ट हो गए हैं। Google Pay (GPay) भारत में सबसे लोकप्रिय डिजिटल पेमेंट ऐप्स में से एक है। ज्यादातर लोग इसका इस्तेमाल पैसे भेजने, बिल भरने या मोबाइल रीचार्ज के लिए करते हैं। क्या आप जानते हैं कि Google Pay में कुछ ऐसे फीचर्स भी छिपे हुए हैं, जिनका इस्तेमाल बहुत कम लोग करते हैं? इनके साथ समय और पैसा दोनों बच सकते हैं।
Bill Reminders
Google Pay में बिल पेमेंट की सुविधा तो सब जानते हैं, लेकिन बहुत कम लोग इसके 'Bill Reminders' फीचर का इस्तेमाल करते हैं। ये फीचर आपको समय से पहले ही नोटिफिकेशन भेज देता है जब आपके बिजली, पानी, मोबाइल या अन्य बिलों की आखिरी तारीख पास आती है। इससे आप ना सिर्फ लेट फीस से बच सकते हैं, बल्कि बार-बार बिल की तारीख याद रखने की झंझट से भी छुटकारा पा सकते हैं। Google Pay खुद ही आपके पिछले बिलों का डेटा देखकर ये रिमाइंडर सेट करता है और समय पर आपको नोटिफिकेशन देता है।
सम्बंधित सुझाव
और मोबाइल देखें
Split Bill
कभी दोस्तों के साथ बाहर खाना खाया और फिर 'कौन कितना देगा?' वाली बहस शुरू हो गई? Google Pay का 'Split Bill' फीचर ऐसी ही स्थितियों के लिए बना है। इस फीचर की मदद से आप किसी भी खर्च को कई लोगों में बराबर बांट सकते हैं और हर किसी को उनकी हिस्सेदारी का नोटिफिकेशन भेज सकते हैं। इससे ना तो आपको कैलकुलेशन करनी पड़ती है और ना ही बार-बार पैसे मांगने की शर्मिंदगी होती है। यह फीचर खासकर ग्रुप आउटिंग्स और पार्टीज के समय बेहद काम का साबित होता है।
QR Code History
हममें से बहुत से लोग दुकानों या लोकल स्टोर्स पर स्कैन कर के पेमेंट करते हैं। लेकिन कभी-कभी जरूरत पड़ती है यह देखने की कि किस QR कोड पर कितनी बार पेमेंट की गई है। Google Pay का 'QR Code History' फीचर आपको पिछली ट्रांजैक्शंस को देखने और उस दुकानदार के साथ आपके पुराने लेनदेन की जानकारी देता है। यह फीचर खास तौर पर वेंडर्स और दुकानदारों के लिए बेहद काम का है।
Rewards & Offers
अक्सर लोग पेमेंट करके भूल जाते हैं, लेकिन Google Pay हर ट्रांजैक्शन के साथ कुछ ना कुछ इनाम देने की कोशिश करता है- कभी स्क्रैच कार्ड, तो कभी कैशबैक। लेकिन इन रिवॉर्ड्स को लोग ठीक से एक्सप्लोर नहीं करते। Google Pay के अंदर एक सेक्शन है ‘Rewards & Offers’, जहां आपको सभी चालू ऑफर, पार्टनर ब्रैंड्स के डिस्काउंट्स और मिले हुए स्क्रैच कार्ड मिलते हैं। अगर आप इस सेक्शन को चेक करते रहें, तो आप अपने रोजमर्रा के खर्चों में अच्छा-खासा फायदा उठा सकते हैं।
Bank Account Insights
Google Pay ना सिर्फ पेमेंट करने का तरीका है, बल्कि यह आपके बैंक अकाउंट के बिहेवियर को भी समझने में मदद करता है। अगर आपने Google Pay को अपने बैंक अकाउंट से लिंक किया है, तो यह ऐप हर महीने के खर्च, इनकम और बैलेंस में बदलाव का एक पूरा ग्राफ दिखाता है। इससे आपको अंदाजा लगता है कि आपने किस कैटेगरी में कितना खर्च किया, और आप अपनी फाइनेंशियल हैबिट्स में सुधार भी कर सकते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।