Samsung ने दिया तोहफा, अब ये फोन्स बनेंगे और स्मार्ट, हर काम हो जाएगा आसान
सैमसंग ने अपनी Galaxy A सीरीज में साइड बटन के जरिए AI असिस्टेंट एक्टिवेशन की सुविधा ला रहा है। नए अपडेट के साथ यूजर्स को स्मार्ट AI अनुभव मिलेंगे।

सैमसंग ने अपनी पॉपुलर Galaxy A सीरीज के यूजर्स को एक शानदार तोहफा दिया है। अब Galaxy A सीरीज में यूजर्स को एक ऐसा नया फीचर मिलने जा रहा है, जिससे स्मार्टफोन को चलाना और आसान हो जाएगा। कंपनी ने एक सॉफ्टवेयर अपडेट के जरिए Galaxy AI असिस्टेंट को A सीरीज में शामिल कर दिया है, जिसे यूजर अब सिर्फ एक बटन दबाकर एक्टिव कर सकेंगे।
इस बटन को दबाकर मिलेगा AI एक्सेस
सैमसंग के नए अपडेट के बाद Galaxy A सीरीज के नए स्मार्टफोन्स में पावर बटन को लंबे समय तक दबाकर AI असिस्टेंट को एक्सेस किया जा सकेगा। पहले यह सुविधा केवल फ्लैगशिप Galaxy S24 सीरीज में देखने को मिलती थी, लेकिन अब इसे मिड-रेंज यूजर्स के लिए भी रोलआउट किया जा रहा है। सैमसंग ने अपनी Galaxy A सीरीज जिसमें Galaxy A56 5G, Galaxy A36 5G और Galaxy A26 5G शामिल हैं में Awesome Intelligence नाम का एक फीचर पेश किया है। कंपनी का दावा है कि आने वाला यह अपडेट Galaxy A यूजर्स के लिए रोजमर्रा के कामों को और आसान बना देगा क्योंकि अब वे सिर्फ एक बटन दबाकर Gemini को तुरंत एक्सेस कर सकेंगे।
सम्बंधित सुझाव
और मोबाइल देखें
AI असिस्टेंट की मदद से यूजर्स को मिलेंगे ये फीचर्स
AI असिस्टेंट की मदद से यूजर अब फोन में कई काम जैसे मैसेज भेजना, नोट बनाना, कॉल करना, रिमाइंडर सेट करना और वेब सर्च जैसी चीजें सिर्फ वॉयस कमांड से कर पाएंगे। यह अपडेट न सिर्फ फोन की परफॉर्मेंस को बेहतर बनाएगा बल्कि यूजर एक्सपीरियंस को अच्छा और सिंपल बना देगा। अगर आपके पास भी Galaxy A सीरीज का डिवाइस है, तो जल्द ही आपको इस फीचर का फायदा मिल सकता है।
इस सॉफ़्टवेयर अपडेट को मई में चुनिंदा गैलेक्सी A सीरीज मॉडल के लिए ग्लोबल रोलआउट के लिए शेड्यूल किया गया है। अपडेट को One UI 7 चलाने वाले गैलेक्सी A56 5G, A55 5G, A54 5G, A36 5G, A35 5G, A34 5G, A26 5G, A25 5G, A25e 5G और A24 डिवाइस के लिए प्लान किया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।