Samsung ने दिया तोहफा, अब ये फोन्स बनेंगे और स्मार्ट, हर काम हो जाएगा आसान Big Update for Samsung Galaxy A Series users now get instant AI assistant Gemini access via side button, Gadgets Hindi News - Hindustan
Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Big Update for Samsung Galaxy A Series users now get instant AI assistant Gemini access via side button

Samsung ने दिया तोहफा, अब ये फोन्स बनेंगे और स्मार्ट, हर काम हो जाएगा आसान

सैमसंग ने अपनी Galaxy A सीरीज में साइड बटन के जरिए AI असिस्टेंट एक्टिवेशन की सुविधा ला रहा है। नए अपडेट के साथ यूजर्स को स्मार्ट AI अनुभव मिलेंगे।

Himani Gupta लाइव हिन्दुस्तानWed, 30 April 2025 11:30 AM
share Share
Follow Us on
Samsung ने दिया तोहफा, अब ये फोन्स बनेंगे और स्मार्ट, हर काम हो जाएगा आसान

सैमसंग ने अपनी पॉपुलर Galaxy A सीरीज के यूजर्स को एक शानदार तोहफा दिया है। अब Galaxy A सीरीज में यूजर्स को एक ऐसा नया फीचर मिलने जा रहा है, जिससे स्मार्टफोन को चलाना और आसान हो जाएगा। कंपनी ने एक सॉफ्टवेयर अपडेट के जरिए Galaxy AI असिस्टेंट को A सीरीज में शामिल कर दिया है, जिसे यूजर अब सिर्फ एक बटन दबाकर एक्टिव कर सकेंगे।

इस बटन को दबाकर मिलेगा AI एक्सेस

सैमसंग के नए अपडेट के बाद Galaxy A सीरीज के नए स्मार्टफोन्स में पावर बटन को लंबे समय तक दबाकर AI असिस्टेंट को एक्सेस किया जा सकेगा। पहले यह सुविधा केवल फ्लैगशिप Galaxy S24 सीरीज में देखने को मिलती थी, लेकिन अब इसे मिड-रेंज यूजर्स के लिए भी रोलआउट किया जा रहा है। सैमसंग ने अपनी Galaxy A सीरीज जिसमें Galaxy A56 5G, Galaxy A36 5G और Galaxy A26 5G शामिल हैं में Awesome Intelligence नाम का एक फीचर पेश किया है। कंपनी का दावा है कि आने वाला यह अपडेट Galaxy A यूजर्स के लिए रोजमर्रा के कामों को और आसान बना देगा क्योंकि अब वे सिर्फ एक बटन दबाकर Gemini को तुरंत एक्सेस कर सकेंगे।

ये भी पढ़ें:₹500 से कम में 3 महीने तक टेंशन फ्री, ये हैं Jio-Airtel के बेस्ट रिचार्ज प्लान्स

AI असिस्टेंट की मदद से यूजर्स को मिलेंगे ये फीचर्स

AI असिस्टेंट की मदद से यूजर अब फोन में कई काम जैसे मैसेज भेजना, नोट बनाना, कॉल करना, रिमाइंडर सेट करना और वेब सर्च जैसी चीजें सिर्फ वॉयस कमांड से कर पाएंगे। यह अपडेट न सिर्फ फोन की परफॉर्मेंस को बेहतर बनाएगा बल्कि यूजर एक्सपीरियंस को अच्छा और सिंपल बना देगा। अगर आपके पास भी Galaxy A सीरीज का डिवाइस है, तो जल्द ही आपको इस फीचर का फायदा मिल सकता है।

इस सॉफ़्टवेयर अपडेट को मई में चुनिंदा गैलेक्सी A सीरीज मॉडल के लिए ग्लोबल रोलआउट के लिए शेड्यूल किया गया है। अपडेट को One UI 7 चलाने वाले गैलेक्सी A56 5G, A55 5G, A54 5G, A36 5G, A35 5G, A34 5G, A26 5G, A25 5G, A25e 5G और A24 डिवाइस के लिए प्लान किया गया है।

ये भी पढ़ें:OnePlus Sale Alert! ₹19,000 तक सस्ते मिल रहे पावरफुल कैमरा वाले वाटरप्रूफ फोन्स

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।