Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडDilip kumar Death Anniversary Saira Banu Reveals Veteran Actor Suffered From Severe Insomnia In Her Emotional Post

सायरा बानो ने बताया, 'शादी से पहले दिलीप कुमार को थी ये बीमारी, गोलियां लेने के बाद भी वो सुबह तक...'

  • सायरा बानो ने दिलीप कुमार की डेथ एनिवर्सरी पर एक इमोशनल पोस्ट लिखा है। इस पोस्ट में सायरा ने जिंदगी के अपने अकेलेपन का भी जिक्र किया।

Priti Kushwaha लाइव हिन्दुस्तानMon, 8 July 2024 08:15 AM
share Share
Follow Us on
सायरा बानो ने बताया, 'शादी से पहले दिलीप कुमार को थी ये बीमारी, गोलियां लेने के बाद भी वो सुबह तक...'

Saira Banu Emotional Post for Dilip kumar: बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर दिलीप कुमार आज भले ही इस दुनिया में नहीं हैं, लेकिन वो अपने फैंस के दिलों में हमेशा जिंदा रहेंगे। दिलीप कुमार को इस दुनिया से अलविदा के आज पूरे तीन साल हो गए हैं। लंबी बीमारी के चलते उनका निधन हुआ था। एक्टर के निधन की खबर पर किसी को यकीन ही नहीं हुआ था। दिलीप कुमार के निधन के साथ ही फिल्म जगत ने अपना एक नायाब हीरा खो दिया। आज दिलीप कुमार की डेथ एनिवर्सरी है। इस मौके पर फैंस और स्टार्स उन्हें सोशल मीडिया पर श्रद्धांजलि देते नजर आ रहे हैं। ऐसे में सायरा बानो ने भी अपने साहब को याद कर एक इमोशनल पोस्ट शेयर किया है, जिसे पढ़कर आप भी भावुक हो उठें।

दिलीप कुमार की डेथ एनिवर्सरी पर पत्नी शेयर किया इमोशनल पोस्ट

सायरा बानो ने दिलीप कुमार की डेथ एनिवर्सरी पर एक इमोशनल पोस्ट लिखा है। इस पोस्ट में सायरा ने जिंदगी के अपने अकेलेपन का भी जिक्र किया। सायरा ने लिखा, 'मैं इस नोट को लिखकर अपने प्यार का इजहार कर रही हूं, ताकि उनके सभी चाहने वालों, शुभचिंतकों, प्यारे दोस्तों और परिवार के लोगों का शुक्रिया अदा कर सकूं, जो हमें हर मौके पर प्यारे संदेश भेजने की जहमत उठाते हैं। मुझे खुशी है कि वे सभी हमारे स्पेशल डेट को याद रखते हैं और परलोक में उनकी सलामती के लिए प्रार्थना करते हैं, क्योंकि दिलीप साहब छह पीढ़ियों के अभिनेताओं और आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणास्रोत हैं।'

भारत के पहले प्रधानमंत्री के अच्छे दोस्त रहे साहब

सायरा बानो ने आगे लिखा, 'साहब भारत के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू साहब, अटल बिहारी वाजपेयी साहब, नरसिंह राव साहब के साथ-साथ प्रमुख वकीलों, अर्थशास्त्रियों और उद्योगपतियों आदि के सबसे अच्छे दोस्त रहे हैं। वे खिलाड़ियों के कट्टर समर्थक रहे हैं। उन्होंने फुटबॉल और क्रिकेट को बड़ी सहजता से खेला। वास्तव में वे राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी बनना चाहते थे, न कि जो किस्मत ने उनके लिए तय किया था। आप देखिए, साहब अब तक के सबसे महान अभिनेता थे। उनके पास हर चीज थी, फिर भी बहुत कम लोग जानते हैं कि उन्हें नींद न आने की गंभीर बीमारी थी। हमारी शादी से पहले, गोलियां लेने के बाद भी, वह सुबह तक जागते रहते थे। हालांकि, एक बार जब हमारी शादी हो गई और हम एक-दूसरे के लिए अपरिहार्य हो गए, तो उन्होंने समय पर सोना शुरू कर दिया। उन्होंने मुझे एक प्यारा सा उपनाम भी दिया, प्यार से कहा, "सायरा, तुम मेरी नींद की गोली हो, तुम मेरा तकिया हो।" आज भी, मैं उस आकर्षण को याद करके हंस पड़ती हूं, जिसके साथ वह यह कहते थे।'

 

सायरा को इस नाम से बुलाते थे दिलीप कुमार

सायरा ने दिलीप कुमार के बारे में मजेदार किस्सा सुनते हुए आगे लिखा, 'एक और यादगार घटना थी जब उन्होंने मुझे एक नोट लिखा था। उन्हें संगीत का बहुत शौक था और अक्सर हमारे घर में पूरा दरबार लगाया करते थे, जहां कलाकारों के अद्भुत कला को देखा जा सकता था। साहब, हमेशा बहुत ही चालाकी से, दरबार से चुपके से निकल जाते थे ताकि कुछ देर सो सकें। ऐसी ही एक शाम, चुपके से निकलने के बावजूद, उन्हें मेरे बिना नींद नहीं आती थी। इसलिए, उन्होंने एक नोट लिखा, "नींद आ रही है, आप क्या सुझाव देती हैं, आंटी? ...आपकी 100%"। वो एक मजेदार व्यक्ति थे, हमेशा मुझे 'आंटी' कहकर हंसते थे। फिर भी, मजाक, हंसी और उन दिल से निकले नोटों के नीचे, शुद्ध प्रेम छिपा था। दिलीप साहब हमेशा रहेंगे...अल्लाह उन्हें अपने प्यार और आशीर्वाद में रखे...आमीन!'

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें