Vikash Gaur| लाइव हिन्दुस्तान,नई दिल्ली |
Sun, 02 Feb 2025 02:54 PM हमें फॉलो करें![]()
![]()
India vs South Africa U19 Womens T20 World Cup Final: टीम इंडिया ने लगातार दूसरी बार आईसीसी अंडर 19 वुमेंस टी20 वर्ल्ड कप पर कब्जा किया है। इंडिया और साउथ अफ्रीका के बीच अंडर 19 टी20 विश्व कप 2025 का फाइनल खेला गया। इस मैच को एकतरफा अंदाज में टीम इंडिया ने जीता। 9 विकेट से साउथ अफ्रीका के अंडर 19 विश्व कप चैंपियन बनने के सपने को भारत ने चकनाचूर कर दिया। इस खिताबी मुकाबले में साउथ अफ्रीका की टीम की कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। हालांकि, ये फैसला सही साबित नहीं हुआ, क्योंकि टीम महज 82 रनों पर ढेर हो गई। भारत ने 83 रनों के लक्ष्य को 12वें ओवर में ही हासिल कर लिया। टीम इंडिया इस पूरे टूर्नामेंट में अजेय रही। फाइनल समेत लगातार सात टीम ने जीते हैं। गोंगाडी तृषा ने फाइनल में 44 रनों की पारी खेली और 3 विकेट भी अपने नाम किए। इसके लिए उनको प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड मिला। प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट अवॉर्ड भी गोंगाडी तृषा को ही मिला।
SA U19 - 82 (20)
IND U19 84/1 (11.2)
2 Feb 2025, 02:28:54 PM IST
India vs South Africa U19 T20 WC LIVE Score: जीत गया भारत
आईसीसी अंडर 19 वुमेंस टी20 वर्ल्ड कप 2025 फाइनल टीम इंडिया ने जीत लिया है। 9 विकेट से साउथ अफ्रीका को रौंदकर लगातार दूसरी बार भारत ने इस खिताब को अपने नाम किया है। गोंगडी त्रिषा 44 रन और सानिका चालके 26 रन बनाकर नाबाद रहीं। सिर्फ एक विकेट भारत का जी कमलिनी के रूप में गिरा।
2 Feb 2025, 02:16:39 PM IST
India vs South Africa U19 T20 WC LIVE Score: जीत के करीब भारत
टीम इंडिया आईसीसी वुमेंस अंडर 19 टी20 वर्ल्ड कप 2025 जीतने के बेहद करीब है। 10 ओवर में ही टीम का स्कोर 70 के पार हो चुका है और सामने सिर्फ 83 रनों का लक्ष्य है। एक विकेट भारत का गिरा है।
2 Feb 2025, 02:01:44 PM IST
India vs South Africa U19 T20 WC LIVE Score: पावरप्ले भारत के नाम
फाइनल मैच में टीम इंडिया ने अपनी पारी का पावरप्ले अपने नाम किया। कुल 44 रन 83 रनों के जवाब में बनाए और सिर्फ एक ही विकेट गंवाया। गोंगडी त्रिषा दमदार लय में नजर आईं।
2 Feb 2025, 01:56:15 PM IST
India vs South Africa U19 T20 WC LIVE Score: भारत की अच्छी शुरुआत, लेकिन गिरा पहला विकेट
जी कमलिनी को 8 रन के निजी स्कोर पर कायला रीनेके ने सिमोन लॉरेंस के हाथों कैच आउट कराया। इस तरह भारत को पहला झटका लगा, लेकिन टीम को अच्छी शुरुआत उन्होंने गोंगडी त्रिषा के साथ मिलकर दिला दी थी।
2 Feb 2025, 01:29:49 PM IST
India vs South Africa U19 T20 WC LIVE Score: साउथ अफ्रीका 82 पर ढेर
18वें ओवर की आखिरी दो गेंदों में गोंगडी त्रिषा ने दो विकेट निकाले, जबकि 19वें ओवर की तीसरी और पांचवी गेंद पर वैष्णवी शर्मा को दो विकेट मिला। आखिरी ओवर की आखिरी गेंद पर एश्ली वैन वीक को परुनिका सिसोदिया ने वैष्णवी शर्मा के हाथों कैच आउट कराया। एश्ली बिना खाता खोले आउट हुईं। इस तरह साउथ अफ्रीका की टीम 82 रन पर ढेर हो गई।
2 Feb 2025, 12:39:31 PM IST
India vs South Africa U19 T20 WC LIVE Score: साउथ अफ्रीका की आधी पारी समाप्त, भारत मजबूत
फाइनल मैच में साउथ अफ्रीका की आधी पारी समाप्त हो चुकी है। 10 ओवर में टीम सिर्फ 33 रन जोड़ पाई है और तीन विकेट गंवा दिए हैं। भारतीय टीम एक बार फिर से मजबूत नजर आ रही है।
2 Feb 2025, 12:28:56 PM IST
India vs South Africa U19 T20 WC LIVE Score: भारतीय गेंदबाजों का कहर
जेम्मा बोथा को शबमन शकील ने जी कमलिनी के हाथों कैच आउट कराया। वे 14 गेंदों में 3 चौकों की मदद से 16 रन बनाए। इस तरह दूसरी सफलता भारत को मिली। अगले ओवर की पहली गेंद पर आयुषी शुक्ला ने डियारा रामलकन को क्लीन बोल्ड कर दिया। वे 3 रन बना सकीं। इस तरह 4.1 ओवर में ही टीम के तीन विकेट गिर गए।
2 Feb 2025, 12:13:36 PM IST
India vs South Africa U19 T20 WC LIVE Score: साउथ अफ्रीका को पहला झटका
टीम इंडिया को पहली सफलता परुनिका सिसोदिया ने दिलाई। उन्होंने साउथ अफ्रीका की ओपनर सिमोन लॉरेंस को शून्य पर क्लीन बोल्ड कर दिया। भारत को दूसरे ही ओवर में पहली सफलता मिल गई। साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी थी।
2 Feb 2025, 11:49:38 AM IST
India vs South Africa U19 T20 WC LIVE Score: दक्षिण अफ्रीका की महिला अंडर 19 प्लेइंग इलेवन
जेम्मा बोथा, सिमोन लॉरेन्स, दियारा रामलाकन, फे काउलिंग, कायला रेनेके (कप्तान), काराबो मेसो (विकेटकीपर), मिके वैन वूर्स्ट, सेशनी नायडू, एशले वैन विक, मोनालिसा लेगोडी और नथाबिसेंग निनी
2 Feb 2025, 11:38:18 AM IST
India vs South Africa U19 T20 WC LIVE Score: भारत महिला की प्लेइंग XI
जी कमलिनी (विकेटकीपर), गोंगाडी त्रिशा, सानिका चालके, निकी प्रसाद (कप्तान), ईश्वरी अवसारे, मिथिला विनोद, आयुषी शुक्ला, जोशिता वीजे, शबनम एमडी शकील, परुनिका सिसौदिया और वैष्णवी शर्मा
2 Feb 2025, 11:36:04 AM IST
India vs South Africa U19 T20 WC LIVE Score: साउथ अफ्रीका ने जीता टॉस
साउथ अफ्रीका की टीम ने आईसीसी वुमेंस अंडर 19 टी20 वर्ल्ड कप 2025 के फाइनल में टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी है। ऐसे में टीम इंडिया को रन चेज करते हुए खिताब जीतने का प्रयास करना होगा।
2 Feb 2025, 10:49:10 AM IST
India vs South Africa U19 T20 WC LIVE Score: सेमीफाइनल में इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया को मिली हार
टीम इंडिया ने आईसीसी अंडर 19 वुमेंस टी20 वर्ल्ड कप 2025 के सेमीफाइनल में इंग्लैंड को 9 विकेट से हराया था, जबकि साउथ अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया की टीम को 5 विकेट से मात दी थी। इस तरह दोनों टीमें अजेय रहकर फाइनल में पहुंची।
2 Feb 2025, 10:20:40 AM IST
India vs South Africa U19 T20 WC Final LIVE Score: दो अजेय टीमों के बीच लड़ाई
इंडिया और साउथ अफ्रीका के बीच टी20 विश्व कप का फाइनल मैच आज खेला जाना है। दोनों टीमें अभी तक एक भी मैच नहीं हारी हैं। भारत ने अब तक खेले 6 मैचों में हर एक मैच बड़े अंतर से जीता है। साउथ अफ्रीका ने पांच मैच जीते हैं और मैच साउथ अफ्रीका का बारिश के कारण पूरा नहीं हुआ।