Hindi Newsबिज़नेसnew tax regime slabs: बजट ने बिखेरी मिडिल क्लास के चेहरे पर मुस्कान, 12 लाख तक इनकम टैक्स फ्री

new tax regime slabs: बजट ने बिखेरी मिडिल क्लास के चेहरे पर मुस्कान, 12 लाख तक इनकम टैक्स फ्री

Income Tax Budget 2025 Live : फाइनेंस मिनिस्टर निर्मला सीतारमण ने बजट 2025-26 में टैक्सपेयर्स को बड़ी राहत दी है। वित्त मंत्री ने ऐलान किया है कि न्यू टैक्स रिजीम के तहत 12 लाख रुपये तक की सालाना आमदनी पर कोई टैक्स नहीं लगेगा। निर्मला सीतारमण ने ओल्ड टैक्स रिजीम में कोई बदलाव नहीं किया है।

new tax regime slabs: बजट ने बिखेरी मिडिल क्लास के चेहरे पर मुस्कान, 12 लाख तक इनकम टैक्स फ्री

new tax regime slabs

Tarun Pratap Singh| लाइव हिन्दुस्तान | Sat, 01 Feb 2025 04:50 PM
हमें फॉलो करें

Income Tax Budget 2025 Live updates: नरेंद्र मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल के पहले पूर्ण बजट में टैक्सपेयर्स को बड़ा तोहफा मिला है। फाइनेंस मिनिस्टर निर्मला सीतारमण ने ऐलान किया है कि 12 लाख रुपये तक की सालाना आमदनी वालों पर कोई टैक्स नहीं लगेगा। टैक्सपेयर्स को राहत का यह ऐलान न्यू टैक्स रिजीम के तहत मिला है। न्यू टैक्स रिजीम में टैक्सपेयर्स को 75000 रुपये के स्टैंडर्ड डिडक्शन का भी फायदा मिलेगा।

हालांकि, ओल्ड टैक्स रिजीम के तहत कोई ऐलान नहीं किया गया है। यानी, 80C के तहत डिडक्शन की लिमिट में कोई बदलाव नहीं किया गया है। फाइनेंस मिनिस्टर की तरफ से की गई घोषणा का सीधा फायदा टैक्सपेयर्स को मिलेगा।

बजट 2025 के लाइव अपडेट्स अंग्रेजी में पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

1 Feb 2025, 02:03:28 PM IST

new income tax slab: 15 लाख रुपये तक की आय पर बचेंगे 35000 रुपये

सेक्शन 87A पर मिलने वाली छूट को छोड़कर भी 15 लाख रुपये तक की आय वाले लोग 35,000 रुपये टैक्स से बचा सकते हैं।

न्यू टैक्स रिजीम (मौजूदा समय में)

3 लाख रुपये से 7 लाख रुपये तक की आय - 20 हजार रुपये

7 लाख रुपये से 10 लाख रुपये तक की आय पर 30,000 रुपये

10 लाख रुपये से 12 लाख रुपये की आय पर 30000 रुपये

12 लाख रुपये से 15 लाख रुपये की आय पर 60,000 रुपये

कुल टैक्स 1,40,000 रुपये

न्यू टैक्स रिजीम (प्रस्तावित)

4 लाख रुपये से 8 लाख रुपये की आय पर - 20,000 रुपये

8 लाख रुपये से 12 लाख रुपये की आय पर 40,000 रुपये

12 से 15 लाख रुपये तक की आय पर 45000 रुपये ब्याज देना होगा।

कुल टैक्स 1,05,000 लाख रुपये

कुल बचत - 35,000 रुपये

1 Feb 2025, 01:56:00 PM IST

new income tax slab: सिनियर सिटीजन की भी बल्ले-बल्ले

बजट के जरिए सरकार ने समाज के बर एक वर्ग को खुश करने का प्रयास किया है। यही वजह है कि वरिष्ठ नागरिकों को भी इसका फायदा मिलेगा। ब्याज पर टीडीएस की लिमिट को सिनियर सिटीजन के लिए 50,000 रुपये से 1 लाख रुपये कर दिया गया है।

1 Feb 2025, 01:50:21 PM IST

new tax regime slabs: 1 लाख बढ़ाई गई लिमिट

न्यू टैक्स रिजीम के तहत इनकम टैक्स बेसिक छूट लिमिट को इस बार के बजट में 3 लाख रुपये से बढ़ाकर 4 लाख रुपये करने का प्रस्ताव किया गया है। 2023 के बजट में न्यू टैक्स रिजीम के तहत छूट 2.5 लाख रुपये से बढ़ाकर 3 लाख रुपये की गई थी। वहीं, ओल्ड टैक्स रिजीम को 2 लाख रुपये से बढ़ाकर 2.5 लाख रुपये किया गया था।

1 Feb 2025, 01:43:11 PM IST

new tax regime 2025 : सरकारी कर्मचारियों को होगा 75 रुपये का और फायदा

बजट के ऐलान से सरकारी कर्मचारियों को अधिक फायदा मिलने जा रहा है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा है कि कर्मचारियों को 75 रुपये के अतिरिक्त स्टैंडर्ड डिडक्शन का प्रस्ताव है। यानी उन्हें कुल 12.75 लाख रुपये तक की आय पर कोई टैक्स नहीं देना होगा। बता दें, मौजूदा समय में 7 लाख रुपये तक की आय पर कोई टैक्स नहीं देना होता है।

1 Feb 2025, 01:30:28 PM IST

new tax regime 2025 : 80 हजार रुपये बचाएंगे ये टैक्सपेयर्स

न्यू टैक्स रिजीम के तहत मौजूदा समय में कुछ इतना टैक्स 18 लाख रुपये तक कमाने वाले लोगों को देना होता है।

3 लाख रुपये से 7 लाख रुपये की आय पर - 20000 रुपये

7 लाख रुपये से 10 लाख रुपये तक की आय पर - 30000 रुपये

10 लाख रुपये से 12 लाख रुपये तक की आय पर - 30,000 रुपये

12 लाख रुपये से 15 लाख रुपये तक की आय पर - 60 हजार रुपये

15 लाख रुपये से 18 लाख रुपये की आय पर - 90 हजार रुपये

कुल टैक्स हुआ 2,30,000 रुपये

न्यू टैक्स रिजीम (जिसकी घोषणा आज हुई)

4 लाख रुपये से 8 लाख रुपये की आय पर - 20,000 रुपये

8 लाख रुपये से 12 लाख रुपये तक की आय पर - 40,000 रुपये

12 लाख रुपये 15 लाख रुपये की आय पर - 45000 रुपये

कुल टैक्स - 105000

1 Feb 2025, 01:20:45 PM IST

Section 87A of Income Tax act: सेक्शन 87A के जरिए होगा फायदा

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सेक्शन 87A के तहत इनकम टैक्स में छूट बढ़ोतरी का ऐलान किया है। इस बढ़ोतरी के बाद अब कोई भी व्यक्ति जिसकी सालाना इनकम 12 लाख रुपये रहेगी, उन्हें न्यू टैक्स रिजीम के तहत कोई टैक्स नहीं देना होगा। वहीं, सैलरीड एंप्लॉयीज को 75000 रुपये का स्टैंडर्ड डिडक्शन का लाभ मिलेगा। जिसकी वजह से न्यू टैक्स रिजीम में उन्हें 12.75 लाख रुपये तक की इनकम पर कोई टैक्स नहीं देना होगा।

1 Feb 2025, 12:33:58 PM IST

कुछ ऐसा होगा न्यू टैक्स रिजीम का ढांचा...

इनकम टैक्स की न्यू टैक्स रिजीम के तहत स्लैब्स का ढांचा कुछ इस तरह होगा….

-जीरो से 400000 रुपये तक- कोई टैक्स नहीं

- 400000 रुपये से 800000 रुपये तक- 5% टैक्स

- 800000 रुपये से 12,00,000 रुपये तक-10% टैक्स

-12,00,000 रुपये से 16 लाख रुपये तक- 15% टैक्स

-16 लाख रुपये से 20 लाख रुपये तक- 20% टैक्स

-20 लाख रुपये से 24 लाख रुपये तक- 25% टैक्स

-24 लाख रुपये से ऊपर- 30% टैक्स

1 Feb 2025, 12:15:56 PM IST

12 लाख रुपये तक की सालाना आमदनी वालों पर कोई टैक्स नहीं

Income Tax Budget 2025 Live updates: फाइनेंस मिनिस्टर निर्मला सीतारमण ने बजट 2025-26 में टैक्सपेयर्स को बड़ी राहत दी है। निर्मला सीतारमण ने ऐलान किया है कि 12 लाख रुपये तक की सालाना आमदनी वालों पर कोई टैक्स नहीं लगेगा। यह ऐलान न्यू टैक्स रिजीम के तहत किया गया है।

1 Feb 2025, 12:09:24 PM IST

Income Tax Budget 2025 Live updates: सीनियर सिटीजन्स को बजट में FM ने दिया तोहफा

फाइनेंस मिनिस्टर निर्मला सीतारमण ने बजट 2025-26 में सीनियर सिटीजन्स को मिलने वाली इंटरेस्ट इनकम पर टैक्स छूट की लिमिट को बढ़ाकर 1 लाख रुपये कर दिया गया है।वहीं, रेंट पर TDS को बढ़ाकर 6 लाख रुपये कर दिया गया है।

1 Feb 2025, 11:49:03 AM IST

Income Tax Budget 2025 Live updates: अगले हफ्ते आएगा नया इनकम टैक्स बिल

फाइनेंस मिनिस्टर निर्मला सीतारमण ने बजट 2025-26 में ऐलान किया है कि अगले हफ्ते नया इनकम टैक्स बिल आएगा। वित्त मंत्री ने अनाउंस किया है कि नए इनकम टैक्स बिल को अगले हफ्ते संसद में रखा जाएगा।

1 Feb 2025, 11:05:48 AM IST

Income Tax Budget 2025 Live updates: संसद में बजट पेश कर रही हैं फाइनेंस मिनिस्टर

फाइनेंस मिनिस्टर निर्मला सीतारमण ने बजट 2025-26 पेश करना शुरू कर दिया है। बजट से मिडिल क्लास और टैक्सपेयर्स को काफी उम्मीदें हैं। टैक्सपेयर्स को आस है कि वित्त मंत्री उन्हें टैक्स के मोर्चे पर कुछ राहत दे सकती हैं।

1 Feb 2025, 10:46:09 AM IST

Income Tax Budget 2025 Live updates: हेल्थकेयर, इंश्योरेंस प्रॉडक्ट्स को और अफॉर्डेबल बनाने पर हो सकता है फोकस

बजट 2025-26 में सरकार का फोकस हेल्थकेयर, इंश्योरेंस प्रॉडक्ट्स को और अफॉर्डेबल बनाने पर हो सकता है। हेल्थ इंश्योरेंस प्रीमियम्स पर टैक्स एग्जेम्प्शन लिमिट को बढ़ाकर 75000 रुपये किया जा सकता है। वहीं, लगने वाले जीएसटी को 18 पर्सेंट से घटाकर 5 पर्सेंट किए जाने की उम्मीद है। आयुष्मान भारत स्कीम का दायरा बढ़ाया जा सकता है।

1 Feb 2025, 10:11:21 AM IST

Income Tax Budget 2025 Live updates: न्यू टैक्स रिजीम के तहत आ सकता है नया स्लैब

फाइनेंस मिनिस्टर निर्मला सीतारमण कुछ ही देर में बजट 2025-26 पेश करने जा रही हैं। एक्सपर्ट्स को उम्मीद है कि बजट 2025 में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण न्यू टैक्स रिजीम के तहत नया टैक्स स्लैब ला सकती हैं। यह टैक्स स्लैब 15 से 20 लाख रुपये सालाना इनकम वालों के लिए हो सकता है। इस नए टैक्स स्लैब में 25% के हिसाब से टैक्स लिया जा सकता है।

1 Feb 2025, 09:57:36 AM IST

Income Tax Budget 2025 Live updates: FM से राहत की आस लगाए बैठे हैं टैक्सपेयर्स

फाइनेंस मिनिस्टर निर्मला सीतारमण कुछ ही देर में बजट 2025-26 पेश करने जा रही हैं। टैक्सपेयर्स और मिडिल क्लास को वित्त मंत्री से काफी उम्मीदें हैं। टैक्सपेयर्स की कुछ प्रमुख डिमांड इस तरह हैं...

1. ओल्ड और न्यू टैक्स रिजीम के तहत स्टैंडर्ड डिडक्शन लिमिट में बढ़ोतरी।

2. ओल्ड और न्यू टैक्स रिजीम में बेसिक एग्जेम्प्शन लिमिट में बढ़ोतरी।

3. नेशनल पेंशन सिस्टम (NPS) में इनवेस्टमेंट्स की टैक्स फ्री लिमिट को 50000 रुपये से बढ़ाकर 1 लाख रुपये किया जाना।

4. न्यू टैक्स रिजीम के तहत होम लोन रिपेमेंट्स के लिए एडिशनल डिडक्शन।

1 Feb 2025, 09:33:43 AM IST

Income Tax Budget 2025 Live updates: ओल्ड टैक्स रिजीम में हेल्थ इंश्योरेंस प्रीमियम पर मिलने वाली छूट

टैक्सपेयर्स मौजूदा समय में ओल्ड टैक्स रिजीम के तहत मेडिकल एक्सपेंसेज और दिए जाने वाले हेल्थ इंश्योरेंस प्रीमियम पर टैक्स छूट का फायदा ले सकते हैं। टैक्सपेयर्स को इनकम टैक्स एक्ट के सेक्शन 80D के तहत छूट मिलती है। सेल्फ/स्पाउस या बच्चों के लिए खरीदे गए हेल्थ इंश्योरेंस के प्रीमियम पर 25,000 रुपये तक की छूट ले सकते हैं। वहीं, सीनियर सिटीजन्स के लिए 50,000 रुपये तक के प्रीमियम पर डिडक्शन लिया जा सकता है।

1 Feb 2025, 09:21:00 AM IST

Income Tax Budget 2025 Live updates:सेक्शन 80C के तहत मिलने वाले कुछ प्रमुख डिडक्शंस

इनकम टैक्स एक्ट के सेक्शन 80C के तहत 150,000 रुपये तक की डिडक्शन लिमिट है। टैक्सपेयर्स को लाइफ इंश्योरेंस प्रीमियम, प्रोविडेंट फंड (PPF), ELSS, नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट, हाउसिंग लोन प्रिंसिपल पर टैक्स छूट का फायदा मिलता है।

1 Feb 2025, 09:08:58 AM IST

Income Tax Budget 2025 Live updates: क्या बढ़ेगी टैक्स-फ्री NPS इनवेस्टमेंट की लिमिट?

रिटायरमेंट प्लानिंग के लिए नेशनल पेंशन सिस्टम (NPS) एक पॉपुलर इनवेस्टमेंट टूल है। इस स्कीम का दायरा और बढ़ाने के लिए सरकार NPS में एंप्लॉयी की तरफ से किए गए वॉलन्टरी कंट्रीब्यूशंस पर 50,000 रुपये तक का टैक्स ब्रेक ओल्ड टैक्स रिजीम में देती है। यह 80C के तहत उपलब्ध 150,000 रुपये की डिडक्शन लिमिट के अतिरिक्त है। एक्सपर्ट्स का कहना है कि नेशनल पेंशन सिस्टम में इनवेस्टमेंट्स की टैक्स फ्री लिमिट को 50000 रुपये से बढ़ाकर 1 लाख रुपये किया जाना चाहिए।

1 Feb 2025, 08:55:36 AM IST

Income Tax Budget 2025 Live updates: न्यू टैक्स रिजीम मे बढ़ सकती है बेसिक एग्जेम्प्शन की लिमिट...

फाइनेंस मिनिस्टर निर्मला सीतरमण बजट 2025-26 में न्यू टैक्स रिजीम के तहत बेसिक एग्जेम्प्शन लिमिट को 300000 रुपये से बढ़ाकर 3,50,000 रुपये कर सकती हैं। यह ऐलान आम लोगों को काफी राहत पहुंचाने वाला हो सकता है। न्यू टैक्स रिजीम के तहत नया टैक्स स्लैब भी आ सकता है। 15 से 18 लाख रुपये इनकम रेंज के स्लैब की चर्चा है, इसमें 25 पर्सेंट के हिसाब से टैक्स लिया जा सकता है।

1 Feb 2025, 08:43:02 AM IST

Budget 2025 Income Tax Slab Live: क्या समाप्त हो जाएगी ओल्ड टैक्स रिजीम?

सरकार का जिस तरह से नए टैक्स रिजीम पर फोकस बढ़ा है, उससे इस बात की चर्चा शुरू हो गई है कि क्या बजट में ओल्ड टैक्स रिजीम को हटाने का ऐलान हो सकता है? अगर ऐसा हुआ तो लोगों के पास सिर्फ न्यू टैक्स रिजीम का ही विकल्प बचेगा। बता दें कि ओल्ड टैक्स रिजीम में सेविंग स्कीम, हेल्थ इंश्योरेंस आदि की छूट मिलती है।

1 Feb 2025, 08:24:23 AM IST

Budget 2025 Income Tax Slab Live: सेविंग को लेकर बजट में होगा कोई ऐलान?

नए टैक्स रिजीम के आने और युवाओं के बीच खर्च करने का बढ़ता क्रेज भारतीय अर्थव्यवस्था को दूसरी दिशा में ले जा रहा है। देश के स्तर पर अगर देखें तो किसी भी अर्थव्यस्था के लिए जनता का बचत से दूर जाना अच्छा संकेत नहीं माना जाता है। बीते कुछ सालों में कई अर्थशास्त्रियों ने इसको लेकर चिंता जाहिर की है। अब देखना होगा कि क्या सरकार की तरफ बचत को बढ़ावा देने के लिए कोई ऐलान होगा या नहीं? अगर होता है तो उसपर कोई छूट मिलती है या नहीं?

1 Feb 2025, 08:06:55 AM IST

Budget 2025 Income Tax Slab Live: बजट में पेश हो सकता है न्यू कोड टैक्स या DTC

रिपोर्ट्स के अनुसार बजट स्पीच में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण न्यू टैक्स कोड या डीटीसी का ऐलान कर सकती हैं। नए डायरेक्ट टैक्स की बात 2024-25 के फुल बजट के प्रस्तुत करने के बाद शुरू हुई थी। तब उन्होंने कहा था कि हमारा लक्ष्य है कि इनकम टैक्स लॉ को और सरल बना सकें। जिससे लोगों को समझना आसान हो जाए।

1 Feb 2025, 07:42:48 AM IST

Budget 2025 Income Tax Slab Live: क्या बजट में आएगा कैलेंडर ईयर का प्रावधान?

मौजूदा समय में देश में कैलेंडर ईयर और फाइनेंशियल ईयर अलग-अलग हैं। ऐसे में देखना होगा कि क्या सरकार कैलेंडर ईयर और फाइनेंशियल ईयर को एक करने की कोई योजना बनाती है या नहीं। कनाडा, सिंगापुर, अमेरिका जैसे देशों में कैलेंडर ईयर और फाइनेंशियल ईयर दोनों एक ही हैं।

1 Feb 2025, 07:25:33 AM IST

Budget 2025 Income Tax Slab Live: 31 जुलाई के बाद भी मिले दोनों टैक्स रिजीम का विकल्प

अभी अगर कोई व्यक्ति 31 जुलाई तक आईटीआर फाइल नहीं कर पाता है तो उसे 5000 रुपये तक का शुल्क देना पड़ता है और ओल्ड टैक्स रिजीम का विकल्प भी उन्हें नहीं मिलता है। लोग बजट 2025 से उम्मीद कर रहे हैं कि इस बार सरकार दोनों विकल्प का ऐलान कर सकती है। हालांकि, एक्सपर्ट्स को कम ही उम्मीद है, क्योंकि सरकार का फोकस नए टैक्स रिजीम पर बहुत बढ़ा है।

1 Feb 2025, 07:06:15 AM IST

Budget 2025 Income Tax Slab Live: अमीर किसानों पर लगे टैक्स? क्या इस बार नियमों में होगा बदलाव

इस बात की चर्चा हमेशा से होती रही है कि एक तरफ जहां 8 लाख रुपये कमाने वाले कर्मचारियों से इनकम टैक्स वसूला जाता है तो वहीं करोड़पति किसानों को इनकम टैक्स के दायरे से बाहर रखा जाता है। इनकम टैक्स ऑफ इंडिया के सेक्शन 10(1) के तहत एग्रीकल्चर को टैक्स के दायरे से बाहर रखा जाता है। जिसकी वजह से अमीर किसानों को कोई इनकम टैक्स नहीं देना पड़ता। इस बार इसकी उम्मीद कम ही है कि सरकार की तरफ से अमीर किसानों को टैक्स के दायरे में लाया जाए।

1 Feb 2025, 06:45:41 AM IST

Budget 2025 Income Tax Slab Live: देश में सिर्फ 6 प्रतिशत लोग ही जमा करते हैं ITR

सरकारों के तमाम प्रयासों के बाद भी देश में इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने वालों की संख्या में कोई खास इजाफा नहीं हुआ है। पूरी आबादी का महज 6 प्रतशत हिस्सा ही आईटीआर जमा करता है। उसमें से भी 3 प्रतिशत ही टैक्स देता है। जिसकी वजह से वेतनभोगी कर्मचारियों को टैक्सपेयर्स का एक बड़ा भार जाता है। देखना है कि क्या उन्हें कोई अतिरिक्त रियायत मिलती है या नहीं?

1 Feb 2025, 06:30:47 AM IST

Budget 2025 Income Tax Slab Live: आ सकता है 25% का नया इनकम टैक्स स्लैब?

अभी तक 25 प्रतिशत का कोई टैक्स स्लैब नहीं है। लेकिन इस बात की चर्चा जोरों पर है कि सरकार 25 प्रतिशत के नए इनकम टैक्स स्लैब का ऐलान कर सकती है। चर्चा है कि यह टैक्स स्लैब 15 लाख रुपये से 20 लाख रुपये तक की आय के लिए लाया जा सकता है। मौजूदा समय 15 लाख रुपये से अधिक की आय पर 30 टैक्स लगता है।

1 Feb 2025, 06:08:07 AM IST

Budget 2025 Income Tax Slab Live: 31 जुलाई से आगे बढ़ेगी इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने की डेडलाइन

मौजूदा समय में इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने की लास्ट डेट 31 जुलाई है। लेकिन बजट में इस तारीख को भी आगे बढ़ाने को लेकर ऐलान किया जा सकता है। कंपनियां अपने कर्मचारी को 15 जून तक फॉर्म 16 जारी करती हैं। ऐसे में महज 45 दिन का ही समय कर्मचारियों को मिलता है। जिसमें कई डॉक्यूमेंट्स जुटाने होते हैं। कर्मचारी आईटीआर फाइल करने की आखिरी तारीख में बदलाव चाहते हैं।

1 Feb 2025, 05:48:57 AM IST

Budget 2025 Income Tax Slab Live: 8वीं बार बजट पेश करेंगी निर्मला सीतारमण

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज 8वीं बार बजट पेश करेंगी। टैक्सपेयर्स को इस बजट से बड़े ऐलान की उम्मीद है। टैक्सपेयर्स बढ़ती महंगाई और खर्च को देखते हुए वित्त मंत्री से टैक्स में छूट की उम्मीद लगाए बैठे हैं। अब देखना है कि नरेंद्र मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल में टैक्सपेयर्स को कोई छूट मिलती है या नहीं?

1 Feb 2025, 05:32:59 AM IST

Budget 2025 Income Tax Slab Live: 10 लाख रुपये तक इनकम टैक्स होगा जीरो?

सरकार इस बजट में मिडिल क्लास को लेकर कुछ बड़ा ऐलान कर सकती है। रिपोर्ट्स के अनुसार 10 लाख रुपये तक की आय पर इनकम टैक्स को शून्य किया जा सकता है। अगर ऐसा हो गया तो मिडिल क्लास के लिए बड़ी राहत होगी। अब देखना है वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के बजट पिटारे से क्या-क्या निकलता है।

1 Feb 2025, 05:19:31 AM IST

Budget 2025 Income Tax Slab Live: लोगों को पसंद आ रहा है नया टैक्स रिजीम?

2023-2024 के डाटा के अनुसार 72 प्रतिशत टैक्सपेयर्स ने नए टैक्स रिजीम को अपनाया था। जो दर्शाता है कि लोग धीरे-धीरे नए टैक्स रिजीम की तरफ बढ़ रहे हैं। सरकार का भी फोकस नए टैक्स रिजीम को लेकर बढ़ा है। ऐसे में लोग उम्मीद कर रहे हैं कि सरकार की तरफ नए टैक्स रिजीम को लेकर अलग से कोई स्पेशल छूट दी जा सकती है।

1 Feb 2025, 05:09:12 AM IST

Budget 2025 Income Tax Slab Live: घर का सपना देख रहे लोगों को बजट से बड़ी उम्मीदें?

इनकम टैक्स के नियम 24(b) में भी लम्बे समय से कोई बदलाव नहीं किया गया है। मौजूदा समय में लोन लेने वाले लोगों को 2 लाख रुपये की छूट Section 24(b) के तहत मिलती है। घर का सपना देख रहे लोग और रियल एस्टेट इंडस्ट्री को इस बार रियायत की उम्मीद है। अगर ऐसा होता है तो रियल एस्टेट इंडस्ट्री के लिए यह बूस्टर डोज का काम करेगा।

1 Feb 2025, 05:05:06 AM IST

Budget 2025 Income Tax Slab Live: 80C या 80D में हो सकता है बड़ी राहत का ऐलान

80C और 80D की लिमिट में लम्बे समय से कोई बदलाव नहीं हुआ है। इस बार उम्मीद की जा रही है कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के पिटारे से कुछ बड़ी राहत का ऐलान हो सकता है। मौजूदा समय में पीपीएफ, ईएलएसएस, एलआईसी प्रीमियम जैसे निवेशों पर टैक्सपेयर्स को 1.5 लाख रुपये तक की छूट मिलती है। वहीं, 80D के तहत 25,000 रुपये की छूट मिलती है। सीनियर सिटीजन्स को 50 हजार रुपये की छूट मिलती है।

1 Feb 2025, 05:02:33 AM IST

Budget 2025 Income Tax Slab Live: ओल्ड टैक्स रिजीम के स्लैब और लगने वाला टैक्स

2.5 लाख रुपये तक की आय पर - 0%

2.5 लाख रुपये से 5 लाख रुपये तक की आय पर - 5%

5 लाख रुपये से 10 लाख रुपये तक की आय पर 20%

10 लाख रुपये से अधिक की आय पर 30 प्रतिशत

1 Feb 2025, 04:57:10 AM IST

Budget 2025 Income Tax Slab Live: न्यू टैक्स रिजीम के स्लैब और लगने वाला टैक्स

3 लाख रुपये तक की आय पर - 0%

3 लाख रुपये से 6 लाख रुपये तक की आय पर - 5%

6 लाख रुपये से 9 लाख रुपये तक की आय पर- 10%

9 लाख रुपये से 12 लाख रुपये तक की आय पर - 15%

12 लाख रुपये से 15 लाख रुपये तक की आय पर - 20%

15 लाख रुपये तक की आय पर - 30%

1 Feb 2025, 04:55:08 AM IST

Budget 2025 Income Tax Slab Live: न्यू टैक्स रिजीम में होगा बदलाव?

मौजूदा टैक्स सिस्टम में दो प्रकार के टैक्स स्ट्रक्चर हैं। जहां एक तरफ ओल्ड टैक्स रिजीम है। तो दूसरी तरफ न्यू टैक्स रिजीम है। नई इनकम टैक्स नियामावली में 80सी के जरिए कोई छूट नहीं मिलती है। जिसकी वजह से सैलरीड एंप्लॉयीज इसमें सेविंग के नियमों को जोड़ने की मांग कर रहे हैं। बता दें कि बजट 2024 के दौरान वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने न्यू टैक्स रिजीम के तहत स्टैंडर्ड टैक्स लिमिट को 50,000 रुपये से बढ़ाकर 75000 रुपये कर दिया था।

1 Feb 2025, 04:52:30 AM IST

Budget 2025 Income Tax Slab Live: पीएम नरेंद्र मोदी ने इनकम टैक्स को लेकर किया बड़ा इशारा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बजट सत्र की शुरुआत से पहले मीडिया से बात की। उन्होंने कहा कि मैं देवी लक्ष्मी से प्रार्थना किया हूं कि वो अपना आशीर्वाद गरीब और मिडिल क्लास को दें। उन्होंने आगे कहा कि हमारे आर्थिक आधार अविष्कार, समावेशी और पर निवेश पर निर्भर रहेगा। मैं पूरे विश्वास के साथ कह रहा हूं कि यह बजट विकिसत भारत के हमारे लक्ष्य के लिए आत्मविश्वास बढ़ाएगा।

बजट जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।