हथियार के बल पर डेढ़ लाख की लूट
समस्तीपुर के बिक्रमपुर बांदे में मंगलवार को हथियारबंद बाइक सवार बदमाशों ने माइक्रो फाइनेंस कर्मी से 1 लाख 8 हजार 596 रुपए लूट लिए। बदमाशों ने फायरिंग भी की, लेकिन कोई घायल नहीं हुआ। पुलिस मामले की...

समस्तीपुर : कर्पूरीग्राम थाना क्षेत्र के बिक्रमपुर बांदे में मंगलवार की दोपहर हथियारबंद बाइक सवार बदमाशों ने एक माइक्रो फाइनेंस कर्मी से एक लाख 8 हजार 596 रुपए लूट की घटना को अंजाम दिया। इस दौरान बदमाश फायरिंग करते हुए फरार हो गए। हालांकि, गनीमत रही की किसी को गोली नहीं लगी। इधर घटना की सूचना मिलते ही ही पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। घटना के संबंध में पीड़ित कर्मी नागेंद्र कुमार ने बताया कि वह बिक्रमपुर बांदे से कलेक्शन कर लौट रहा था। इसी दौरान बाइक सवार बदमाशों ने ठोकर मारकर पहले उसकी बाइक गिरा दी फिर बाइक की चाबी निकाल ली। विरोध करने पर बदमाशों ने फायरिंग भी की। उसके बाद बाइक की डिक्की में रखे कलेक्शन के रुपए, टैब और अन्य सामान निकाल लिया और फरार हो गए। इस संबंध में सदर-1 एसडीपीओ संजय कुमार पाण्डेय ने बताया कि लूट की घटना हुई है, इस दौरान बदमाशों ने फायरिंग भी की है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है, जल्द बदमाशों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।