Hindi Newsबिहार न्यूज़PM Narendra Modi and CM Nitish Kumar should get Bharat Ratna JDU MP raised demand in Parliament

नरेंद्र मोदी और नीतीश कुमार को भारत रत्न मिले, लोकसभा में जेडीयू सांसद लवली आनंद की मांग

JDU सांसद लवली आनंद ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को भारत रत्न दिए जाने की मांग की है। लवली आनंद ने जवाहर लाल नेहरू को भारत रत्न दिए जाने का जिक्र करते हुए कहा देश के लिए पीएम नरेंद्र मोदी ने बहुत काम किया है। वहीं बिहार को आगे बढ़ाने नीतीश कुमार को भारत रत्न मिलना चाहिए।

sandeep लाइव हिन्दुस्तान, पटनाTue, 4 Feb 2025 05:44 PM
share Share
Follow Us on
नरेंद्र मोदी और नीतीश कुमार को भारत रत्न मिले, लोकसभा में जेडीयू सांसद लवली आनंद की मांग

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को भारत रत्न दिए जाने की मांग जेडीयू में तेज हो गई है। पहले पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा ने सार्वजनिक मंच से कहा था, कि नीतीश कुमार ने बिहार को रसातल से निकाल कर विकास की कतार में खड़ा दिया है। वो भारत रत्न से भी बड़े सम्मान के हकदार है। अब जेडीयू की शिवहर से सांसद और बाहुबली आनंद मोहन की पत्नी लवली आनंद ने संसद में नीतीश कुमार को भारत रत्न देने की डिमांड की है।

संसद के बजट सत्र के चौथे दिन राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान लोकसभा में जदयू सांसद लवली आनंद ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को भारत रत्न दिए जाने की मांग की है। लवली आनंद ने जवाहर लाल नेहरू को भारत रत्न दिए जाने का जिक्र करते हुए कहा कि देश के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बहुत काम किया है। वहीं बिहार को आगे बढ़ाने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को भारत रत्न मिलना चाहिए।

ये भी पढ़ें:नीतीश कुमार को मिले भारत रत्न; JDU के बाद जीतनराम मांझी ने उठाई मांग,वजह भी बताई
ये भी पढ़ें:नीतीश को भारत रत्न पर सियासी उबाल, RJD ने ली चुटकी; JDU ने दिया तगड़ा जवाब

जदयू सांसद लवली आनंद ने कहा नीतीश कुमार के 2005 में बिहार का मुख्यमंत्री बनने से पहले क्या स्थिति थी, अगर कोई घर से निकलता था तो वापस लौटकर आएगा या नहीं, ये भी नहीं पता होता था। तब लोगों की जाति पूछी जाती थी। जब 25 साल की उम्र में पहली बार सांसद चुनी गई थी, स्थिति बहुत खराब थी। महिलाओं के मुद्दे पर जदयू सांसद ने कहा पहले महिलाओं की आंखें चूल्हा फूंकते-फूंकते खराब हो जाती थी। अब उज्ज्वला योजना के तहत गैस सिलेंडर मिल जाने से स्थिति बदली है।

ये भी पढ़ें:नीतीश को मिले भारत रत्न, JDU ने उठाई मांग; संजय झा बोले-बिहार को रसातल से निकाला

आपको बता दें नीतीश कुमार को भारत रत्न देने की मांग सिर्फ जेडीयू की तरफ से ही नहीं उठ रही। इससे पहले केंद्रीय मंत्री सह बीजेपी सांसद गिरिराज सिंह और हम के संरक्षक और केंद्रीय मंत्री जीतनराम मांझी भी यह मांग उठा चुके हैं। कुछ दिन पहले पटना में नीतीश को भारत रत्न दिए जाने के पोस्टर लगे थे।

अगला लेखऐप पर पढ़ें