Successful Start of Cesarean Operations at Local Health Center दरियापुर सीएचसी में पहला सिजेरियन ऑपरेशन सफल , Chapra Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsChapra NewsSuccessful Start of Cesarean Operations at Local Health Center

दरियापुर सीएचसी में पहला सिजेरियन ऑपरेशन सफल

दरियापुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बुधवार को सिजेरियन ऑपरेशन की शुरुआत की गई। धुरेन्द्र साह की पत्नी सुषमा देवी का सफल ऑपरेशन किया गया। स्वास्थ्य कर्मियों ने खुशी मनाई और बताया कि अब गर्भवती...

Newswrap हिन्दुस्तान, छपराWed, 30 April 2025 10:07 PM
share Share
Follow Us on
दरियापुर सीएचसी में पहला सिजेरियन ऑपरेशन सफल

दरियापुर। स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बुधवार के सिजेरियन ऑपरेशन की शुरुआत हुई। चिकित्सकों की टीम ने पहली बार मढ़ौरा के धुरेन्द्र साह की पत्नी सुषमा देवी के गर्भ में पल रहे बच्चे को सिजेरियन ऑपरेशन से बहाने निकाला। पहली बार सिजेरियन ऑपरेशन की सफलता पूर्वक शुरुआत होने पर अभी स्वास्थ्य कर्मियों ने मिठाइयां बांट खुशियां मनाई। प्रभारी चिकित्सा प्राधाधिकारी डॉ सत्येंद्र कुमार सिंह व स्वास्थ्य प्रबंधक रवीश कुमार सिंह ने कहा कि जच्चा बच्चा स्वास्थ्य है। अब किसी भी गर्भवती महिलाओं का नॉर्मल या ऑपरेशन द्वारा भी प्रसव करा दिया जाएगा।अब उन्हें कहीं भटकने ओर पैसे खर्च करने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

ऑपरेशन प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी की देखरेख में सम्पन्न हुआ।ऑपरेशन टीम में डॉ काजल कुंवर,डॉ शिल्पी सिन्हा,डॉ आरएन मलिक व डॉ सुमीर कुमार सुधांशु के अलावे बी बी पटेल,सरोज कुमारी,किरण कुमारी,प्रियंका कुमारी,निधि कुमारी,अरुण कुमार,देवेंद्र कुमार आदि शामिल थे। डिप्टी मेयर ने गलत टैक्स का निर्धारण करने पर लिया संज्ञान छपरा, एक संवाददाता। डिप्टी मेयर रागिनी कुमारी ने टैक्स वसूलने वाले स्पैरो एजेंसी के कर्मियों द्वारा गलत तरीके से टैक्स वसूले जाने की शिकायत पर संज्ञान लिया है। होल्डिंग धारकों की शिकायतों पर डिप्टी मेयर ने कड़ा रुख अपनाते हुए कहा है कि एजेंसी के विरुद्ध कार्रवाई के लिए नगर आयुक्त और विभाग को पत्र प्रेषित किया जाएगा ताकि एजेंसी की जांच कर अनुबंध रद्द किया जा सके। नगर आयुक्त को प्रेषित पत्र में जिक्र किया गया है कि निगम क्षेत्र के एक ही होल्डिंग धारक से उक्त एजेंसी के कर्मचारियों के द्वारा एक ही वर्ष में दो बार टैक्स लिया गया है। यह अपने आप में हास्यास्पद और घोर अनियमितता का द्योतक है। इससे यह प्रतीत होता है कि टैक्स वसूली करने वाली आउट्सोर्सिंग एजेंसी स्पैरो के द्वारा छपरा नगर निगम के निर्धारित मानकों एवं दरों के इतर मनमाने ढंग से निजी तौर पर टैक्स का निर्धारण किया जा रहा है। आप नेताओं ने जयप्रकाश नारायण की प्रतिमा पर किया माल्यार्पण छपरा, एक संवाददाता। आप नेताओं ने समान शिक्षा अधिकार अभियान के तहत उत्तर प्रदेश के बलिया जाने के क्रम में लोकनायक जयप्रकाश नारायण के सारण स्थित सिताबदियरा स्मारक स्थल पर पहुंचकर लोकनायक जयप्रकाश नारायण की प्रतिमा पर पुष्पमाला अर्पित किया। पूर्व प्रदेश अध्यक्ष शत्रुघ्न साहू ने कहा है कि संपूर्ण क्रांति के महानायक लोकनायक जयप्रकाश नारायण सदियों तक राजनीति और समाज के प्रेरणा स्रोत बने रहेंगे। प्रदेश प्रवक्ता डॉ.हेम नारायण विश्वकर्मा, प्रदेश उपाध्यक्ष राकेश साहू व अन्य थे। अवतार नगर में 19 बोतल अंग्रेजी शराब के साथ एक गिरफ्तार डोरीगंज। अवतार नगर थाना के गश्ती दल ने थाना के सामने से ही छपरा-पटना मुख्य पथ पर बाइक से ले जा रहे 19 बोलत अंग्रेज़ी शराब के साथ एक धंधेबाज को गिरफ्तार किया है । थानाध्यक्ष शशिरंजन ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर थाने के एएसआई पप्पु कुमार के नेतृत्व में थाने के सामने से ही बाइक से बैग मे ले जा रहे आर एस ब्रांड के 19 बोतल (14.25 लीटर ) अंग्रेज़ी शराब के साथ धंधेबाज डोरीगंज थाना क्षेत्र के ख्वासपुर निवासी अरमान अंसारी को गिरफ्तार किया गया है । शराब एवं बाइक को जब्त कर गिरफ्तार धंधेबाज पर प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेज दिया गया है ।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।