इंटरमीडिएट : विशेष और कंपार्टमेंटल परीक्षा की सामग्री आज प्राप्त करेंगे केन्द्राधीक्षक
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की इंटरमीडिएट विशेष और कंपार्टमेंटल परीक्षा 2 से 13 मई तक होगी। परीक्षा के सभी सामग्री जिला शिक्षा कार्यालय में उपलब्ध कराई गई है। सभी केन्द्राधीक्षकों को सामग्री प्राप्त...

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (बिहार बोर्ड) की इंटरमीडिएट विशेष और कंपार्टमेंटल परीक्षा 2 से 13 मई तक होनी है। बोर्ड ने परीक्षा के लिए सभी सामग्री जिला शिक्षा कार्यालय में उपलब्ध करा दी है। बोर्ड ने कहा कि डीईओ कार्यालय में बुधवार से परीक्षा सामग्री वितरण के लिए उपलब्ध रहेगी। बोर्ड ने सभी केन्द्राधीक्षकों को बुधवार को परीक्षा सामग्री प्राप्त करने का निर्देश दिया है। कहा है कि प्राचार्य डीईओ कार्यालय से स्वयं या प्रतिनिधि को भेजकर परीक्षा सामग्री प्राप्त कर लेंगे। बोर्ड ने केन्द्राधीक्षकों को प्राप्ति के बाद अनिवार्य रूप से उसका मिलान करने को कहा है। अगर प्राप्त परीक्षा सामग्री में कोई सामग्री नहीं मिली हो, तो इसकी सूचना अविलंब जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय को देते हुए परीक्षा नियंत्रक उच्च माध्यमिक के मोबाइल नंबर 9006254153, उप परीक्षा नियंत्रक उच्च माध्यमिक: 7061281841, प्रशासनिक सह प्रभारी पदाधिकारी भंडार (उच्च माध्यमिक) 9431483830 या प्रशाखा पदाधिकारी केन्द्रीय (उच्च माध्यमिक) के मोबाइल नंबर 9905353078 पर सूचित कर समाधान प्राप्त कर सकते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।