Torch Relay for Khelo India Youth Games 2023 Arrives in Muzaffarpur मशाल यात्रा पहुंची मुजफ्फरपुर, किया शहर का भ्रमण, Muzaffarpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsTorch Relay for Khelo India Youth Games 2023 Arrives in Muzaffarpur

मशाल यात्रा पहुंची मुजफ्फरपुर, किया शहर का भ्रमण

खेल विभाग और बिहार राज्य खेल प्राधिकरण द्वारा आयोजित खेलो इंडिया यूथ गेम्स के लिए मशाल यात्रा मुजफ्फरपुर पहुँची। यह यात्रा पांच जिलों में खेलों के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए निकाली गई। कार्यक्रम में...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरWed, 30 April 2025 10:45 PM
share Share
Follow Us on
मशाल यात्रा पहुंची मुजफ्फरपुर, किया शहर का भ्रमण

मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। खेल विभाग व बिहार राज्य खेल प्राधिकरण पटना के तत्वावधान में बिहार में पहलीबार चार से 15 मई तक होनेवाले खेलो इंडिया यूथ गेम्स को लेकर बुधवार को मशाल यात्रा मुजफ्फरपुर पहुंची। राज्य के पांच जिलों पटना, गया, नालंदा (राजगीर), बेगूसराय और भागलपुर में खेलो इंडिया यूथ गेम्स का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में खेलों के प्रति जागरूकता को लेकर यह टॉर्च (मशाल) यात्रा निकाली गई। लंगट सिंह महाविद्यालय व चैपमैन बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में स्वागत के बाद शहर के विभिन्न मार्गों से भ्रमण कर खिलाड़ियों और आम नागरिकों को खेल के प्रति जागरूकता किया गया।

दोपहर में सिकंदरपुर स्थित खेल भवन-सह-व्यायामशाला भवन में कार्यक्रम आयोजित हुआ। इसमें मुख्य अतिथि के रूप में एडीएम रिवेन्यू संजीव कुमार, विशिष्ट अतिथि एसडीएम पूर्वी अमित कुमार, जिला आपूर्ति पदाधिकारी प्रभात कुमार, डीएसपी अभिजीत अल्केश, वरीय उपसमाहर्ता जूली कुमारी, उपसमाहर्ता अर्चना कुमारी, जिला खेल पदाधिकारी राजेंद्र कुमार शामिल हुए। इस कार्यक्रम में खिलाड़ियों ने अपने खेल कौशल का प्रदर्शन कर अतिथियों का अभिनंदन किया। सभी पदाधिकारियों व खेलप्रेमियों को टॉर्च मशाल प्रदान किया गया। अंत में हरी झंडी दिखाकर यात्रा दल को वैशाली के लिए विदा किया गया। कार्यक्रम में मंच संचालन शारीरिक शिक्षक करुणेश कुमार ने किया। इस अवसर पर वरीय खिलाड़ी सुनील कुमार, धीरज कुमार, निसार अहमद कादरी, असगर हुसैन, भानुप्रिया, शिल्पा कुमारी, विजय कुमार, निशा मिश्रा, नीरज कुमार आदि मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।