Empowering Women in Jamui Community Dialogue Program Addresses Local Issues महिलाओं ने कहा गांव में नहीं है शौचालय, Jamui Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsJamui NewsEmpowering Women in Jamui Community Dialogue Program Addresses Local Issues

महिलाओं ने कहा गांव में नहीं है शौचालय

जमुई में महिला संवाद कार्यक्रम के तहत महिलाएँ अपनी समस्याएँ साझा कर रही हैं, जैसे शौचालय, उच्च शिक्षा, और रोजगार की कमी। अब 50,000 से अधिक महिलाएँ इस कार्यक्रम में शामिल हो चुकी हैं। बरहट गाँव में...

Newswrap हिन्दुस्तान, जमुईThu, 1 May 2025 04:01 AM
share Share
Follow Us on
महिलाओं ने कहा गांव में नहीं है शौचालय

जमुई। कार्यालय संवाददाता मेरे गाँव में शौचालय नहीं है, हमारे यहाँ की गलियाँ सही नहीं है, हमारे इलाके में उच्च शिक्षा के लिए स्कूल नहीं है, पुस्तकालय का अभाव है, शिक्षक की कमी, डाक्टर की कमी, गाँव-पंचायत में विवाह भवन का अभाव, छात्रवृति, पोशाक राशि में वृद्धि, बैठक कराने के लिए जगह, सामुदायिक भवन, जीविका भवन, बैंक ऋण पर कम ब्याज जैसी मांगो से प्रतिदिन गाँव-गाँव में महिलाओं की आवाज गूंज रही है| महिला संवाद ने ग्रामीण परिवेश में रहने वाली महिलाओं में उम्मीद की लौ को जगा दिया है| महिलाये आपस में विचार-विमर्श कर बिना झिझक मजबूती के साथ अपनी बातों को रख रही हैं| संवाद कार्यक्रम के 13वें दिन तक जिले के दसों प्रखंडों में जीविका द्वारा संपोषित 1245 ग्राम संगठनों में से 275 ग्राम संगठन में कार्यक्रम का आयोजन किया चुका है, जिसमें अभी तक कुल 50 हजार से ज्यादा महिलाये कार्यक्रम में शामिल हो चुकी हैं| जिला पदाधिकारी के निर्देशानुसार सभी प्रखंडों में बीडीओ द्वार नामित किये कर्मी भी कार्यक्रम में शामिल होकर महिलाओं को जागरूक कर रहे हैं| इसी कड़ी में बुधवार 30 अप्रैल को बरहट प्रखंड के बरहट गाँव में जय हनुमान ग्राम संगठन के द्वारा आयोजित महिला संवाद कार्यक्रम में प्रखंड विकास पदाधिकारी श्रवण कुमार ठाकुर भी पहुंचे| उन्होंने कार्यक्रम में महिलाओं की आकाँक्षाओं को सुना और उन्हें सरकार की योजनाओं के बारे में भी समझाया| इस दौरान बीपीआरओ बरहट, बीपीएम बरहट, प्रबंधक स्वास्थ्य एवं पोषण, युवा पेशेवर-कृषि कार्यक्रम में मौजूद रहे| कार्यक्रम में बिहार सरकार के द्वारा महिला सशक्तिकरण की दिशा में क्रियान्वित की गई योजनाओं से सम्बंधित सूचनात्मक लीफलेट एवं माननीय मुख्यमंत्री बिहार के नाम से जारी सन्देश पत्र महिलाओं में बांटा गया| दो घंटे के कार्यक्रम में महिलाओं को संवाद का उद्देश्य बताते हुए उन्हें विडियो दिखाकर योजनाओं की जानकारी दी गई| लक्ष्मीपुर प्रखंड के पिडरौन पंचायत के हारचक में आयोजित संवाद कार्यक्रम में जिला परियोजना प्रबंधक श्री संजय कुमार शामिल हुए, जहाँ उन्होंने महिलाओं को योजनाओ के बारे में समझाया| संवाद कार्यक्रम में महिलाएं काफी खुलकर अपनी समस्याओं को बता रही है| रोजगार एवं स्वरोजगार की दिशा में बात करते हुए महिलाओं अब आरसेटी का प्रशिक्षण केंद्र प्रखंड स्तर करने की मांग कर रही है, जिससे महिलाये आसानी से प्रशिक्षण लेकर अपने को स्वरोजगार से जोड़ सके| सफलता की कहनियाँ और आकाँक्षाओं- समस्याओं की बातें और योजनाओं की जानकारी से परिपूर्ण महिला संवाद कार्यक्रम सभी प्रखंडों में रोजाना 22 गाँव में निरंतर जारी है| जमुई जिले में इस कार्यक्रम 14 जून तक चलेगा| लक्ष्मीपुर प्रखंड में आयोजित संवाद कार्यक्रम में सतत जीविकोपार्जन योजना की लाभार्थी गुंजन देवी ने जीविका से अपनी जुड़ाव की यात्रा को साझा की| उन्होंने बताया की जीविका से जुड़ने से पहले उनकी स्थिति बहुत ही ख़राब थी| लेकिन जीविका से जुड़ने के बाद उनकी स्थिति को देखते हुए उनका चयन सतत जीविकोपार्जन योजना के तहत किया गया| आज गुंजन देवी की आर्थिक स्थिति बहुत ही अच्छी है| किराना दुकान के साथ-साथ आज वह ई-रिक्शा भी खरीद चुकी हैं| गुंजन देवी सरकार को सतत जीविकोपार्जन योजना चलाने के लिए धन्यवाद देती हैं| चकाई प्रखंड के पोझा पंचायत में रानी ग्राम संगठन के द्वारा आयोजित संवाद में महिलाओं के द्वारा प्रखंड स्तर पर ड्राइविंग प्रशिक्षण केंद्र की मांग को रखा गया, जिससे उनकी बेटियों को कही-आने जाने के लिए दूसरों पर निर्भर न रहना पड़े| गिद्धौर प्रखंड के गंगारा पंचायत के धनिया ठेका गाँव में आयोजित संवाद के दौरान चाँद स्वयं सहायता समूह की सोनिया देवी ने अपनी आकांक्षा जाहिर करते हुए बताया की सतत जीविकोपार्जन योजना के लिए लाभार्थियों के चयन की जो प्रक्रिया है, उसे अन्य योजनाओं में भी लागू किया जाय, जिससे योजना की पूरी राशि लाभुकों को मिल सके|

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।