Teachers Training Workshop Concludes in Motihari with Certificates from Lions Quest India Foundation लायंस क्वेस्ट कार्यक्रम चरत्रि नर्मिाण के लिए आवश्यक: डीडीसी, Motihari Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMotihari NewsTeachers Training Workshop Concludes in Motihari with Certificates from Lions Quest India Foundation

लायंस क्वेस्ट कार्यक्रम चरत्रि नर्मिाण के लिए आवश्यक: डीडीसी

मोतिहारी। हन्दिुस्तान संवाददाता लायंस क्वेस्ट इंडिया फाउंडेशन के तत्वावधान में चल रहे आर्य वद्यिापीठ

Newswrap हिन्दुस्तान, मोतिहारीWed, 30 April 2025 01:20 AM
share Share
Follow Us on
 लायंस क्वेस्ट कार्यक्रम चरत्रि नर्मिाण के लिए आवश्यक: डीडीसी

मोतिहारी। हन्दिुस्तान संवाददाता लायंस क्वेस्ट इंडिया फाउंडेशन के तत्वावधान में चल रहे आर्य वद्यिापीठ में दो दिवसीय टीचर्स ट्रेनिंग वर्कशॉप का समापन मंगलवार को प्रशक्षिति शक्षिकों को प्रमाण पत्र प्रदान करते हुए किया गया। मुख्य अतिथि उप विकास आयुक्त शम्भू शरण पाण्डेय व विशष्टि अतिथि डीआरडीए निदेशक जयराम चौरसिया रहे। मुख्य अतिथि श्री पाण्डेय ने प्रशक्षिति शक्षिकों और आयोजनकर्ता ईस्ट चम्पारण लायंस क्लब के सदस्यों को बधाई देते हुए क्वेस्ट को एक सकारात्मक योजना बताते हुए कहा कि छात्र युवाओं में भावात्मक ज्ञान से ही चरत्रि नर्मिाण संभव है । इस दिशा में लायंस क्वेस्ट इंडिया फाउंडेशन एक अग्रिम भूमिका वश्वि स्तर पर संचालित कर रही है। डीडीसी ने बिहार क्वेस्ट चेयरपर्सन लायन सत्यम वत्स के उत्कृष्ट शक्षिण व सामाजिक कार्यों को सराहते हुए अंतराष्ट्रीय प्रशस्ति पत्र से पुरस्कृत किया । क्वेस्ट कोऑर्डिनेटर के रूप में जोन चेयरपर्सन -12 लायन सुजीत सिंह ने वद्यिालय प्रबंधन को यथा शीघ्र क्वेस्ट पाठ्यक्रम को प्रारम्भ करने की सलाह देते हुए कहा कि क्वेस्ट जैसा वश्वि स्तरीय प्रोजेक्ट चम्पारण क्षेत्र में पहली बार हुआ है जो चम्पारण के लिए गर्व का विषय है। कार्यक्रम का प्रबंधन वद्यिालय के प्रबंध निदेशक लायन रंजीत कुमार द्वारा किया गया । आयोजन में शामिल क्वेस्ट कोऑर्डिनेटर सुजीत सिंह, क्लब अध्यक्ष चन्दन कुमार, सचिव पवन पुनीत चौधरी, आर्य वद्यिापीठ के निदेशक रंजीत कुमार, प्राचार्या पारामिता सरकार को क्वेस्ट के सफल संचालक के उपलक्ष्य में डीडीसी व इंटरनेशनल ट्रेनर मनीषा घंटी ने प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया । शक्षिकों को प्रशक्षिण के उपलक्ष्य में टीटीडब्लू प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। कार्यक्रम के दौरान लायंस क्लब ऑफ़ चकिया के संरक्षक अनिल यादव, सचिव कुंवर संदीप, निदेशक दिपक कुमार सिंह व ईस्ट चम्पारण लायंस क्लब के लायन सुधांशु रंजन उपस्थित रहे। धन्यवाद ज्ञापन क्लब अध्यक्ष लायन चन्दन कुमार ने किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।