मां जानकी नवमी पर हर घर में मनेगा दीपोत्सव
मधुबनी में मिथिला वाहिनी द्वारा सीता नवमी के अवसर पर गुलाबीमय मिथिला अभियान चलाया जा रहा है। मिहिर कुमार झा महादेव ने झंझारपुर सहित विभिन्न गांवों का दौरा किया और लोगों से अपील की कि वे अपने घरों पर...

मधुबनी, निज संवाददाता। मिथिला वाहिनी द्वारा चलाए जा रहे गुलाबीमय मिथिला अभियान के अंतर्गत सीता नवमी को लेकर व्यापक जनसंपर्क अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत मिथिला वाहिनी के मुख्य संरक्षक मिहिर कुमार झा महादेव ने झंझारपुर, घोघरडीहा, फुलपरास, खुटौना और लौकहा सहित झंझारपुर संगठनात्मक जिला के विभिन्न गांवों का दौरा किया। उन्होंने लोगों से अपील की कि छह मई को सीता नवमी के अवसर पर हर घर पर गुलाबी ध्वज फहराया जाए और मां सीता की पूजा अर्चना के साथ दीपोत्सव मनाया जाए। मिहिर झा महादेव ने बताया कि मिथिला वाहिनी मिथिला की संस्कृति, भाषा और विरासत के संरक्षण और संवर्धन के लिए समर्पित है।
उन्होंने कहा कि गुलाबीमय मिथिला अभियान का उद्देश्य लोगों को अपनी सांस्कृतिक पहचान से जोड़ना और सीता नवमी जैसे पर्वों को जन-जन तक पहुंचाना है। इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों को गुलाबी ध्वज भी वितरित किए। इस अभियान में उनके साथ अवकाशप्राप्त शिक्षक अमरनाथ झा, विद्यानंद ठाकुर, शिवम गुप्ता, संतोष ठाकुर, डा. देवेंद्र प्रसाद, आयुष प्रत्युष, प्रो. योगेंद्र नाथ झा, चंद्रभूषण प्रसाद संतोष, प्रशांत झा, मोनु झा सहित अनेक स्थानीय कार्यकर्ता और ग्रामीण शामिल हुए। इसदौरान मिथिला वाहिनी ने अपील की है कि सभी लोग अपने अपने घरों पर गुलाबी ध्वज लगाएं, मां सीता की आराधना करें और सायंकाल दीप जलाकर संस्कृति के प्रति सम्मान प्रकट करें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।