वाहन चेकिंग में 55 हजार रुपये जुर्माना की हुई वसूली
जहानाबाद। बताया गया है कि बिना हेलमेट पहने बाइक चला रहे लोग पकड़े गए थे। कई गाड़ियों के कागजात दुरुस्त नही थे।
Newswrap हिन्दुस्तान, जहानाबादTue, 29 April 2025 10:07 PM

जहानाबाद। यातायात नियम का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत सोमवार की देर शाम तक विभिन्न मार्गों पर वाहनों की सघन चेकिंग की गई। इस दौरान खामियां पाए जाने पर ज्यादातर बाइक सवार पकड़े गए। उनसे बतौर जुर्माने के रूप में 55 हजार पांच सौ रुपये जुर्माने की वसूली की गई। बताया गया है कि बिना हेलमेट पहने बाइक चला रहे लोग पकड़े गए थे। कई गाड़ियों के कागजात दुरुस्त नही थे। विधि - व्यवस्था के मधेनजर दिन के अलावे देर शाम तक वाहनों की जांच की गई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।