अज्ञात चोरों ने घर का ताला तोड़कर लाखों रुपए की सामान की चोरी
लालगंज। संवाद सूत्र लालगंज थाना क्षेत्र के पोझियां गांव में सोमवार को चोरों ने डॉक्टर से दिखाने गए मरीज के घर का ताला तोड़कर नगदी समेत लाखों रुपये के गहना, जेवर की चोरी कर ली।लालगंज थाना क्षेत्र के...

लालगंज। संवाद सूत्र लालगंज थाना क्षेत्र के पोझियां गांव में सोमवार को चोरों ने डॉक्टर से दिखाने गए मरीज के घर का ताला तोड़कर नगदी समेत लाखों रुपये के गहना, जेवर की चोरी कर ली। मालूम हो कि क्षेत्र में एक बार फिर चोरों की आतंक बढ़ गया है। बस गृहस्वामी के घर में नहीं होने की सूचना मिलते ही चोर और असामाजिक तत्व सक्रिय हो जाते है। ताजा मामला लालगंज के पोझियां स्थित वार्ड संख्या 23 में मो.सिराजुद्दीन उर्फ संजय के घर को चोरों ने निशाना बनाया। मो.सिराजुद्दीन परिवार के साथ डॉक्टर से दिखने गए थे। इधर चोरों ने घर का ताला तोड़कर घर में रखे 80 हजार नगदी समेत चार से पांच लाख रुपए के आभूषण पर हाथ साफ किया। मामले में मो.सिराजुद्दीन उर्फ संजय ने बताया कि हम डॉक्टर से दिखाने सोमवार को समस्तीपुर गए थे। देर होने की वजह से रात में समस्तीपुर में ही रुक गए। सुबह अचानक उनके भाई ने उन्हें मोबाइल पर सूचना दी कि घर के पीछे का दरवाजा खुला हुआ है। इस पर उन्होंने अंदर जाकर देखने को कहा। कमरे में जाने पर सभी कमरे का ताला टूटा हुआ था और घर का सारा सामान बिखरा पड़ा था। उन्होंने घर में चोरी होने की जानकारी दी। आनन फानन में गृहस्वामी मो. सिराजुद्दीन घर पहुंचे तो स्थिति देख चौक गए। उन्होंने स्थानीय पुलिस को घटना की सूचना दी। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस छानबीन की। पीड़ित ने पुलिस को अज्ञात चोर खिलाफ प्राथमिकी के लिए आवेदन दिया है। वही चोरी के मामले पर लालगंज थानाध्यक्ष ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। जल्द ही चोरों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। लालगंज-03-मंगलवार को चोरी के बाद घर में बिखरा पड़ा सामान।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।