Awareness Rally for AES and JE Prevention by School Children वजीरगंज में एईएस और जेई से बचाव के लिये निकली जागरूकता रैली, Gaya Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsGaya NewsAwareness Rally for AES and JE Prevention by School Children

वजीरगंज में एईएस और जेई से बचाव के लिये निकली जागरूकता रैली

स्कूली बच्चों ने एईएस और जेई से बचाव के लिए जागरूकता रैली निकाली। यूनिसेफ के गिरजेश सिंह के नेतृत्व में, छात्रों ने पोस्टर और स्लोगन के जरिए लोगों को जागरूक किया। उन्होंने बताया कि बच्चों को भूखे पेट...

Newswrap हिन्दुस्तान, गयाTue, 29 April 2025 06:44 PM
share Share
Follow Us on
वजीरगंज में एईएस और जेई से बचाव के लिये निकली जागरूकता रैली

एईएस और जेई से बचाव के लिये मंगलवार को स्कूली बच्चों ने जागरूकता रैली निकाली। यूनिसेफ के बीएमसी गिरजेश सिंह के नेतृत्व में मध्य विद्यालय पिपरा के छात्र-छात्राओं ने लोगों को इसके बारे में पोस्टर और स्लोगन के जरिये जागरूक किया। गिरिजेश सिंह ने बताया कि इस जागरूकता रैली के माध्यम से लोगों को बताया गया कि वह बच्चों को रात में भूखे पेट न सोने दें। तेज धूप में बच्चों को न जाने दें। किसी तरह की कोई परेशानी होने पर तुरंत स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र जाएं, जहां बच्चे की समुचित इलाज की व्यवस्था की गई है। सभी सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों में चमकी बुखार और लू के इलाज लिए अलग से वार्ड बनाए गए हैं एवं उपकरण और दवा भी पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध कराया गया है। उन्होंने बताया कि सभी आशा कार्यकर्ता व आंगनबाड़ी सेविकाओं को स्वास्थ्य विभाग की ओर से इससे सम्बंधित विशेष किट दी गयी है, जिसमें पैरासिटामोटल टैबलेट, ओआरएस का पैकेट व अन्य सामग्री है, ताकि किसी बच्चे की सेहत खराब होने और उनमें चमकी बुखार के लक्षण दिखे तो बताये गये डोज के हिसाब से आशा कार्यकर्ता दवा दे सके एवं तुरंत उसे नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराना भी सुनिश्चित करा सके। जागरूकता रैली में विद्यालय प्रधानाध्यापक सुभाष दास, एएनएम नीलम कुमारी, आशा कार्यकर्ता रेखा देवी, रिंकी कुमारी, सुधा कुमारी, आंगनबाड़ी सेविका शशि अवस्थी सहित शिक्षा सेवक व छात्र - छात्राएं शािमल थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।