Inter-division Boxing Competition Concludes at PM Shri Central School Darbhanga खेल भावना को जगाएं छात्र : तेज नारायण, Darbhanga Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsDarbhanga NewsInter-division Boxing Competition Concludes at PM Shri Central School Darbhanga

खेल भावना को जगाएं छात्र : तेज नारायण

दरभंगा में पीएमश्री केंद्रीय विद्यालय वायुसेना स्थल पर दो दिवसीय अंतर संभागीय खेलकूद (मुक्केबाजी) प्रतियोगिता का समापन हुआ। विधायक डॉ. मुरारी मोहन झा ने समारोह का शुभारंभ किया। मुख्य अतिथि तेज नारायण...

Newswrap हिन्दुस्तान, दरभंगाWed, 30 April 2025 01:20 AM
share Share
Follow Us on
खेल भावना को जगाएं छात्र : तेज नारायण

दरभंगा। पीएमश्री केंद्रीय विद्यालय वायुसेना स्थल, दरभंगा में दो दिवसीय अंतर संभागीय खेलकूद (मुक्केबाजी) प्रतियोगिता का मंगलवार को समापन हुआ। केवटी विधायक डॉ. मुरारी मोहन झा ने समारोह का शुभारंभ किया। दूसरे दिन के कार्यक्रम का समापन पुरस्कार वितरण समारोह के साथ हुआ। मुख्य अतिथि तेज नारायण ठाकुर, पर्यवेक्षक, प्रिंसिपल पीएमकेंद्रीय विद्यालय, पूसा ने छात्रों से कहा कि वे अपने अंदर खेल भावना को जगाएं। तकनीकी सहायता और पर्यवेक्षक के लिए प्रतिनियुक्त शिक्षक अनमोल चौधरी ने पूरे कार्यक्रम की समीक्षा पर प्रस्तुति दी। प्रिंसिपल ऋषि रमन ने सभी प्रतिभागियों को शुभकामना देते हुए कहा कि जीवन के हर क्षेत्र में सफलता के लिए निरंतरता और अनुशासन ही कुंजी है, चाहे वह पढ़ाई हो, कार्यस्थल हो या खेलकूद हो। इसलिए सभी को अपने अंदर निरंतरता लाने का प्रयास करना चाहिए। कार्यक्रम का संचालन डॉ. राजा राम ठाकुर ने किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।