बाइक लगाने को ले झगड़ा, मां-बेटों सहित पांच पर मुकदमा
बक्सर में बाइक लगाने को लेकर विवाद के दौरान मारपीट हुई और कथित तौर पर फायरिंग भी की गई। सोनू चौबे ने शिकायत दर्ज कराई है जिसमें काजल देवी और उसके दो बेटों सहित पांच लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा किया...

बक्सर, हिन्दुस्तान संवाददाता। बाइक लगाने को लेकर मारपीट हो गई। कथित तौर पर फायरिंग भी की गई। इस संबंध में मां-बेटों सहित पांच लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कराया गया है। शहर के बीबीगंज निवासी सोनू चौबे के अनुसार बीते मंगलवार को उसके घर कोई मेहमान आया। उसकी बाइक वह घर के बगल में स्थित परती जमीन में लगाने लगा। इसी को लेकर पड़ोसी काजल देवी ने मना किया। यह कहने पर कि दस-पंद्रह मिनट में बाइक हटा ली जाएगी, उन्होंने अपने बेटों को बुला लिया। दोनों के साथ दो युवक और थे। कट्टा से उसकी छाती पर मारा गया।
फायरिंग की गई। संयोग अच्छा रहा कि गोली उसे लगी नहीं। इस संबंध में उसने काजल देवी, उसके दो बेटों सहित पांच लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज करा दिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।