Book Distribution in Hardiya Panchayat School Students Encouraged to Excel खगड़िया : स्कूली छात्र एवं छात्राओं के बीच किताबों का किया वितरण, Bhagalpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsBook Distribution in Hardiya Panchayat School Students Encouraged to Excel

खगड़िया : स्कूली छात्र एवं छात्राओं के बीच किताबों का किया वितरण

चौथम के हरदिया पंचायत के प्राथमिक विद्यालय, कमरी दिघरी में बुधवार को छात्रों के बीच किताबों का वितरण किया गया। बीडीओ मो. मिन्हाज अहमद ने छात्रों को पढ़ाई के प्रति प्रेरित किया और सरकार की योजनाओं के...

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरWed, 30 April 2025 06:27 PM
share Share
Follow Us on
खगड़िया : स्कूली छात्र एवं छात्राओं के बीच किताबों का किया वितरण

चौथम। एक प्रतिनिधि चौथम प्रखंड अंतर्गत हरदिया पंचायत के प्राथमिक विद्यालय, कमरी दिघरी में बुधवार को स्कूली छात्र एवं छात्राओं के बीच किताब का वितरण किया गया। किताब वितरण की शुरुआत चौथम बीडीओ मो. मिन्हाज अहमद ने किया। इस दौरान बीडीओ ने छात्र एवं छात्राओं को मन लगाकर पढ़ने के लिए प्रेरित किए। बीडीओ ने कहा कि आप सभी छात्र एवं छात्राओं के लिए सरकार कई योजनाएं चला रही है। मुफ्त में किताब दे रही हैं। साथ ही भोजन की व्यवस्था कर रही है। आपलोग पढ़ लिखकर देश का नाम रोशन करें। इधर स्कूल के हेडमास्टर नीरज कुमार ने बताया कि सरकार की ओर से क्लास प्रथम, द्वितीय, चतुर्थ एवं पंचम की किताब उपलब्ध करायी गई है। जिसका वितरण किया जा रहा है। इस मौके पर मुखिया विश्वनाथ रजक, शिक्षक अनिल कुमार, विजय कुमार, शिक्षा समिति सचिव अंशु देवी, शिक्षिका स्वीटी कुमारी, सहित कई अभिभावक मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।