Special Camps Organized for Scheduled Castes and Tribes Development in Four Panchayats नावकोठी की चार पंचायतों में शिविरों में 171 आवेदनों का निष्पादन, Begusarai Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBegusarai NewsSpecial Camps Organized for Scheduled Castes and Tribes Development in Four Panchayats

नावकोठी की चार पंचायतों में शिविरों में 171 आवेदनों का निष्पादन

बुधवार को प्रखंड की चार पंचायतों में भीम समग्र सेवा अभियान के तहत विशेष शिविर का आयोजन किया गया। इसमें रजाकपुर, डफरपुर, हसनपुर बागर और विष्णुपुर पंचायत शामिल हैं। शिविर का उद्देश्य अनुसूचित जाति...

Newswrap हिन्दुस्तान, बेगुसरायWed, 14 May 2025 08:09 PM
share Share
Follow Us on
नावकोठी की चार पंचायतों में शिविरों में 171 आवेदनों का निष्पादन

नावकोठी, निज संवाददाता। अनुसूचित जाति व जनजाति के समग्र विकास एवं उत्थान के लिए प्रखंड की चार पंचायतों में भीम समग्र सेवा अभियान के तहत विशेष शिविर का आयोजन बुधवार को किया गया। इसमें रजाकपुर, डफरपुर, हसनपुर बागर और विष्णुपुर पंचायत हैं। यों शिविर के पूर्व ही विभिन्न 22 विभागों में समस्याओं व समाधान के लिए प्रशासनिक कसरत आरंभ थी। फिर भी सरकारी दिशा निर्देश के आलोक में अनुसूचित जाति मुहल्ले में शिविर आयोजित की गयी। जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी मो. रिजवान ने शिविरों में लाभुकों को मिलने वाली सुविधाओं की जानकारी ली। बीडीओ चिरंजीव पाण्डेय ने बताया कि रजाकपुर पंचायत के पंचायत भवन रजाकपुर में वार्ड नंबर 12 एवं 14 के महादलितों के लिए आयोजित शिविर के नोडल अधिकारी बीपीआरओ निधि प्रिया थीं।

वहीं डफरपुर पंचायत के वार्ड नंबर 14, 15, 17 के लिए पंचायत भवन छतौना में शिविर आयोजित किया गया था। शुभम राज इस शिविर के पर्यवेक्षक थे। वहीं हसनपुर बागर में वार्ड नंबर एक, दो एवं तीन के लिए उत्क्रमित मध्य विद्यालय हसनपुर बागर में शिविर आयोजित किया गया था। यहां विश्व भूषण रिंकू की देख रेख में शिविर आयोजित था। विष्णुपुर पंचायत के आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 65 मनेरपुर में वार्ड नंबर दस के लिए शिविर आयोजित किया गया था। यहां नोडल अधिकारी सीओ सूरज कुमार थे। कैम्प की तारीख के दौरान प्राप्त आवेदनों की संख्या 544 तथा निष्पादन 201 बतायी गयी। कैम्प की तिथि में प्राप्त आवेदनों की संख्या 92 तथा निष्पादित आवेदनों की संख्या 44 है। कैम्प के पूर्व प्राप्त आवेदनों की संख्या 245, निष्पादित आवेदनों की संख्या 171 बतायी गयी। कुल लंबित आवेदनों की संख्या 107 है। शिविर का औचित्य हर अनुसूचित जाति जनजाति परिवारों को विशेष रुप से मिलने वाले लाभ को घर घर पहुंचाना है। मौके पर पंचायत सचिव, विकास मित्र, स्वास्थ्य कर्मी, आंगनबाड़ी सेविका, आशा आदि मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।