इसराइल और हमास की जंगबंदी समझौते के दौरान शनिवार को हमास ने इसराइल को उनके बंधकों का 7वां जत्था सौंपा । इसी बीच हमास ने एक ताजा वीडियो जारी किया है । ये वीडियो दो बंधकों की रिहाई का है । जिसमें ताल शोहम और अवेरा मेंगिस्टू को साफतौर पर देखा जा सकता है ।