Hindi NewsUttar-pradesh NewsPilibhit NewsFarmer Leader Confronts Traffic Police Over Unnumbered Bullet Bike Incident

कोतवाली गेट पर किसान नेता और ट्रैफिक पुलिस में नोंकझोंक

Pilibhit News - कोतवाली गेट पर किसान नेता और ट्रैफिक पुलिस के बीच नोकझोंक हुई, जब बिना नंबर प्लेट वाली बुलेट को सीज करने की कोशिश की गई। किसान नेता ने गुस्से में बाइक को आग लगाने की बात कही, जिसके बाद पुलिस ने मामला...

Newswrap हिन्दुस्तान, पीलीभीतTue, 25 Feb 2025 03:22 AM
share Share
Follow Us on
कोतवाली गेट पर किसान नेता और ट्रैफिक पुलिस में नोंकझोंक

कोतवाली गेट पर बिना नंबर प्लेट वाली बुलेट को लेकर किसान नेता व ट्रैफिक पुलिस के बीच नोंकझोंक हो गई। बुलेट सीज करने की बात से नाराज किसान नेता ने उसमें आग लगाने की बात कही। कोतवाल सहित अन्य पुलिसकर्मियों ने समझाकर मामला शांत करा दिया। किसान नेता ने ट्रैफिक पुलिस पर लोगों को बेवजह परेशान करने का आरोप लगाया है। सोमवार को पुलिस अधीक्षक अविनाश पांडे विशेष कैंप में लोगों की समस्याओं को सुन रहे थे। तभी अन्नदाता किसान यूनियन के प्रदेश महामंत्री बलजिंदर सिंह भी एसपी से मिलने के लिए पहुंचे। इसबीच गेट पर ही ट्रैफिक पुलिस ने किसान नेता को रोककर बिना नंबर प्लेट की गाड़ी को सीज करने की बात कही। आरोप है कि ट्रैफिक पुलिस ने किसान नेता की बाइक से चाबी निकालने का भी प्रयास किया। तभी पुलिस और किसान नेता के बीच नोकझोंक होने लगी। किसान नेता बोले कि गाड़ी में काम कराया था। इसलिए अभी नंबर प्लेट नहीं लग सकी है। जबकि बाइक के सारे कागज, डीएल मौजूद हैं। उसके बाद भी ट्रैफिक पुलिस बाइक सीज करने की बात कह रही थी। गुस्से में आकर किसान नेता ने बाइक को आग लगाने की बात कही। जानकारी लगते ही कोतवाल मौके पर पहुंच गए और किसान नेता को समझाकर मामला शांत कराया। किसान नेता ने बताया कि ट्रैफिक पुलिस आए दिन लोगों को बेवजह परेशान करती है। उन्होंने कोतवाली के सामने सहित अन्य मार्गों पर वाहनों की चेकिंग न करने और जाम से होने वाली परेशानी की बात कही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें