Hindi NewsUttar-pradesh NewsMeerut NewsIllegal Clinic Operation Exposed in Kankarkheda Unqualified Doctor Treats Hundreds Daily

एक दिन में दो सौ मरीज का इलाज करने वाले झोलाछाप पर मुकदमा

Meerut News - कंकरखेड़ा में वर्षों से अवैध क्लीनिक चलाया जा रहा था, जहां बिना चिकित्सा डिग्री के डॉ. संजय कुमार दो सौ से ज्यादा मरीजों का इलाज करता था। नीमा संस्था की शिकायत पर जांच की गई और मुकदमा दर्ज किया गया।...

Newswrap हिन्दुस्तान, मेरठTue, 25 Feb 2025 03:21 AM
share Share
Follow Us on
एक दिन में दो सौ मरीज का इलाज करने वाले झोलाछाप पर मुकदमा

कंकरखेड़ा, संवाददाता थाना क्षेत्र स्थित बड़ा बाजार में वर्षों से आयुर्वेद एवं यूनानी अधिकारी की नाक के नीचे अवैध क्लीनिक का संचालन किया जा रहा था। बिना किसी चिकित्सा डिग्री के नवजीवन क्लीनिक में डॉ. संजय कुमार एक दिन में दो सौ से ज्यादा मरीजों का इलाज कर रहा था। क्लीनिक में जिले ही नहीं बल्कि पंजाब, हरियाणा, असम, राजस्थान समेत अन्य प्रदेशों से मरीज इलाज के लिए पहुंचते थे।

नीमा संस्था की शिकायत के आधार पर क्षेत्रीय आयुर्वेद एवं यूनानी अधिकारी के निर्देश पर बनाई कमेटी ने जांच की तो क्लीनिक और चिकित्सा दे रहे डॉ. संजय कुमार की सच्चाई सामने आ गई। आयुर्वेद अधिकारी डॉ. अतुल कुमार ने बताया कि जांच के साक्ष्यों के आधार पर थाना कंकरखेड़ा में मुकदमा दर्ज कराया गया है। मुकदमे की कार्रवाई के बाद कंकरखेड़ा क्षेत्र में हड़कंप मच गया। बताया गया कि आरोपी ने कार्रवाई के अंदेशे के चलते रात में ही क्लीनिक में रखी लाखों की दवाएं हटा दीं।

शिकायत के बाद कार्रवाई

नीमा अध्यक्ष डॉ. नागेंद्र ने अवैध क्लीनिक और इलाज कर रहे झोलाछाप के खिलाफ डीएम, क्षेत्रीय आयुर्वेद एवं यूनानी अधिकारी, एसएसपी से शिकायत की थी। एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह का कहना है कि मामले की जांच कर कार्रवाई की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें