Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsBike Accident Claims Life of Guard in Kahalgawan Investigation Underway

असंतुलित बाइक के धक्के से कंपनी के गार्ड की मौत

टीटीसी इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी के प्लांट के निकट एनएच 80 पर हुई घटना बाइक चालक भी

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरTue, 25 Feb 2025 03:21 AM
share Share
Follow Us on
असंतुलित बाइक के धक्के से कंपनी के गार्ड की मौत

कहलगांव थाना क्षेत्र अंतर्गत टीटीसी इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी के प्लांट के निकट एनएच 80 पर बाइक के धक्के से कंपनी के गार्ड की मौत हो गई है। मृतक की पहचान अनादीपुर गांव के जयदेव मिश्रा के पुत्र रविन्द्र मिश्रा उर्फ लड्डू मिश्रा (55) के रूप में हुई है। रविन्द्र प्लांट में गार्ड की ड्यूटी कर रविवार की रात में पैदल ही घर लौट रहे थे। शिवनारायणपुर की तरफ से तेज गति से आ रही अनियंत्रित बाइक ने धक्का मार दिया। धक्का लगने से रविन्द्र गंभीर रूप से घायल हो गए। बाइक असंतुलित होकर गिरने से चालक भी घायल हो गया था। घायल बाइक चालक रामपुर गांव के सुदर्शन कुमार सिंह औऱ रविंद्र मिश्रा सड़क पर पड़े हुए थे। सूचना पर पहुंची 112 की पुलिस टीम ने दोनों को उठाकर अनुमंडल अस्पताल पहुंचाया। जांच के बाद चिकित्सक ने रविंद्र को मृत घोषित कर दिया। घायल सुदर्शन कुमार सिंह को भागलपुर रेफर कर दिया गया है।

घटना की सूचना मिलते ही परिजन अस्पताल पहुंच गए थे। रविन्द्र की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया था। पुलिस ने बाइक को जब्त कर लिया है। थानाध्यक्ष ने बताया कि मृतक के शव को पोस्टमार्टम करवाकर अंतिम संस्कार के लिए परिजन को सौंप दिया गया है। बाइक चालक पर मुकदमा किया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें