पहलगाम आतंकी हमले के निर्दोष पर्यटकों को दी श्रद्धांजलि
जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले में मारे गए निर्दोष पर्यटकों को श्रद्धाजंलि देने के लिए नकोट बिलकेदार में व्यापारियों और स्थानीय लोगों ने कैंडल मार्च निकाला। उन्होंने पीएम मोदी से पाकिस्तान को...

जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले में मारे गए निर्दोष पर्यटकों को श्रद्धाजंलि देते हुए नगर निगम क्षेत्र के नकोट बिलकेदार में व्यापारियों और स्थानीय लोगों ने कैंडल मार्च निकाला। स्थानीय लोगों ने आतंकियों और पाकिस्तान के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए पीएम मोदी से जल्द पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब देने की मांग की। इस मौके पर सामाजिक कार्यकर्ता विनोद सिंह रावत, भाजपा पूर्व मंडल महामंत्री विपेन्द्र सिंह बिष्ट, मुकेश सिंह नेगी, जगत सिंह, नीरज सेमवाल, देवेंद्र सिंह रावत, सुरेन्द्र सिंह भण्डारी, नागेंद्र पूरी, बबलू बर्तवाल, अनूप सिंह चौहान, गजेंद्र सिंह रावत, राजेंद्र सिंह राणा, तजवीर सिंह नेगी, गब्बर सिंह रावत, दीप रस्तोगी, शक्ति हटवाल, अरविंद केमनी, रवि कुमार, उत्तम कोहली, राजपाल सिंह बागड़ी, मंगल सिंह नेगी आदि मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।