Fraud Attempt in Corbett Booking via Fake Email Leads to Restrictions कॉर्बेट में मंत्रालय के नाम से फर्जी बुकिंग की कोशिश, Ramnagar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsRamnagar NewsFraud Attempt in Corbett Booking via Fake Email Leads to Restrictions

कॉर्बेट में मंत्रालय के नाम से फर्जी बुकिंग की कोशिश

कॉर्बेट की बुकिंग में फर्जी तरीके से सेंध की कोशिशकॉर्बेट की बुकिंग में फर्जी तरीके से सेंध की कोशिशकॉर्बेट की बुकिंग में फर्जी तरीके से सेंध की कोशिश

Newswrap हिन्दुस्तान, रामनगरWed, 14 May 2025 09:26 PM
share Share
Follow Us on
कॉर्बेट में मंत्रालय के नाम से फर्जी बुकिंग की कोशिश

रामनगर, संवाददाता। कॉर्बेट की बुकिंग में ई मेल के जरिए सेंध लगाने की कोशिश की गई है। ई मेल संदेश में केंद्रीय मंत्रालय के ऑफिस के नाम पर बुकिंग का उल्लेख लिया गया था। वेरिफिकेशन करने पर मामला फर्जी पाया गया। पार्क प्रशासन ने ई-मेल में दिए गए नाम के सात लोगों को पार्क के ईको टूरिज्म जोन में प्रतिबंधित पर शिकंजा कसने की तैयारी शुरू कर दी है। बुधवार को पार्क के वार्डन अमित कुमार ग्वासीकोटी ने बताया कि 11 मई को एक ई-मेल आया था। बताया कि इसमें 12 मई को ढिकाला में दो कक्षों के आरक्षण करने का जिक्र किया गया था।

पार्क अधिकारियों के अनुसार इस ई-मेल संदेश में केंद्रीय मंत्रालय के ऑफिस का नाम दिया गया था। उन्होंने बताया कि ई-मेल में जिन लोगों का के नाम और नंबर थे, उनसे भी संपर्क किया गया, लेकिन वह सही जवाब नहीं दे पाए। पार्क के निदेशक डॉ. साकेत बडोला ने मामले में जांच बैठा दी है। ई-मेल संदेश की जांच की गई तो मामला फर्जी पाया गया। ई-मेल में दिए गए नाम दिल्ली निवासी वेद प्रकाश से संपर्क करने पर वह संतोषजनक उत्तर नहीं दे सका। दोबारा से संपर्क करने पर ई-मेल में प्रदर्शित मोबाइल नंबर बंद पाया गया। इससे स्पष्ट है कि यह केंद्रीय मंत्रालय के नाम का इस्तेमाल कर धोखाधड़ी की कोशिश थी। प्रकरण की अग्रिम जांच की जा रही है। जांच में वेद प्रकाश और अन्य छह लोगों को तत्काल प्रभाव से प्रतिबंधित किया जा रहा है। बताया कि आरोपियों पर जल्द शिकंजा कसा जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।