Kumaun University Begins PhD Entrance Interviews for 348 Candidates कुमाऊं विवि में पीएचडी में प्रवेश को हुए साक्षात्कार , Nainital Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsNainital NewsKumaun University Begins PhD Entrance Interviews for 348 Candidates

कुमाऊं विवि में पीएचडी में प्रवेश को हुए साक्षात्कार

इंटरव्यू - 125 सीटें निर्धारित हैं, 348 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है - 18 विषयों पर दो दिन तक चलेगी प्रक्रिया नैनीताल, संवाददाता। कुमाऊं विवि की ओर से

Newswrap हिन्दुस्तान, नैनीतालWed, 14 May 2025 08:26 PM
share Share
Follow Us on
कुमाऊं विवि में पीएचडी में प्रवेश को हुए साक्षात्कार

नैनीताल, संवाददाता। कुमाऊं विवि की ओर से पीएचडी में प्रवेश के लिए बुधवार से साक्षात्कार शुरू कर दिए गए हैं। दो दिवसीय प्रक्रिया में कुल साढ़े तीन सौ अभ्यर्थी हिस्सा लेंगे। साक्षात्कार के बाद मेरिट के आधार पर चयनित अभ्यर्थियों को सीटें आवंटित की जाएंगी। विवि के हरमिटेज भवन में अलग-अलग विषयों के विशेषज्ञों ने आवेदकों के इंटरव्यू लिए। बता दें कि कुमाऊं विवि की ओर से पूर्व में पीएचडी प्रवेश परीक्षा आयोजित की गई थी। इसके बाद विवि ने लिखित परीक्षा से छूट प्राप्त अभ्यर्थियों के आवेदन मांगे। समर्थ पोर्टल के माध्यम से विवि को 18 विषयों में कुल 348 आवेदन प्राप्त हुए।

बुधवार को पहले दिन 15 विषयों के 270 अभ्यर्थियों को बुलाया गया था। इसमें करीब 55 प्रतिशत अभ्यर्थी साक्षात्कार प्रक्रिया में शामिल हुए। गुरुवार को हिन्दी, इतिहास और राजनीतिशास्त्र के 78 अभ्यर्थियों को आमंत्रित किया गया है। निर्धारित 125 सीटों के लिए दो दिन तक प्रक्रिया जारी रहेगी। कुविवि के शोध निदेशक प्रो. नंद गोपाल साहू ने बताया कि पहले दिन की उपस्थिति करीब 55 फीसदी रही। गुरुवार को भी प्रक्रिया जारी रहेगी। इसमें विवि के दोनों परिसर एवं संबद्ध कॉलेजों के अभ्यर्थियों को शामिल किया जा रहा है। प्रक्रिया में प्रो. अतुल जोशी, प्रो. आरएस पथनी, प्रो. ललित तिवारी, प्रो. रजनीश पांडे आदि शामिल रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।