Uttarakhand CM Requests Expansion of Jolly Grant Airport and Night Operations देहरादून एयरपोर्ट का विस्तारीकरण और मध्य रात्रि तक हो संचालन, Dehradun Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsDehradun NewsUttarakhand CM Requests Expansion of Jolly Grant Airport and Night Operations

देहरादून एयरपोर्ट का विस्तारीकरण और मध्य रात्रि तक हो संचालन

फोटो - मुख्यमंत्री धामी ने केन्द्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री से मिलकर उठाई मांग जौलीग्रांट

Newswrap हिन्दुस्तान, देहरादूनTue, 29 April 2025 04:04 PM
share Share
Follow Us on
देहरादून एयरपोर्ट का विस्तारीकरण और मध्य रात्रि तक हो संचालन

देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह ने केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री से जौलीग्रांट एयरपोर्ट के विस्तारीकरण और रात्रिकालीन ऑपरेशन संचालन को मध्यरात्रि तक बढ़ाने का अनुरोध किया। इसके साथ ही जौलीग्रांट एयरपोर्ट (देहरादून) से अंतरराष्ट्रीय हवाई सेवाएं शुरू किए जाने का भी आग्रह किया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार के इस कदम से अधिक यात्रियों को हवाई सेवाओं को लाभ मिल सकेगा। मुख्यमंत्री धामी ने मंगलवार को केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री किंजरापु राममोहन नायडू से नई दिल्ली में भेंट की। बैठक में राज्य में विमानन क्षेत्र के विकास, हवाई कनेक्टिविटी में सुधार और उत्तराखंड के पर्यटन को बढ़ावा देने के विषय में विस्तृत चर्चा की गई। मुख्यमंत्री ने जानकारी दी कि पंतनगर एयरपोर्ट की रनवे लंबाई को 1,372 मीटर से बढ़ाकर 3,000 मीटर किए जाने के लिए उत्तराखंड सरकार की ओर से भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई) को कुल 524.78 एकड़ भूमि हस्तांतरित कर दी गई है। एएआई की ओर से पंतनगर एयरपोर्ट का मास्टर प्लान तैयार किया गया है। उन्होनें केंद्रीय मंत्री से एएआई को शीघ्र कार्य प्रारंभ करने का अनुरोध किया।

मुख्यमंत्री ने क्षेत्रीय सम्पर्क योजना के तहत नैनीसैनी एयरपोर्ट (पिथौरागढ़) से इंदिरागांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा (नई दिल्ली) के लिए (आरसीएस उड़ान) के तहत नियमित वायुयान सेवा प्रारंभ करने का अनुरोध भी किया। जिससे स्थानीय लोगों को फायदा होगा। साथ ही आरसीएस उड़ान स्वीकृति से पिथौरागढ़ से धारचूला एवं पिथौरागढ़ से मुनस्यारी के लिए हवाई सेवा शुरू करने से स्थानीय लोगों को आवागमन में काफी सुविधा होगी।

उन्होंने कहा कि नैनी सैनी एयरपोर्ट पर रात्रिकालीन ऑपरेशन संचालन के दृष्टिगत एयरपोर्ट के वॉच एक्सटेंशन को बढ़ा दिया जाए, जिससे अधिक यात्री वायुयान सेवा का लाभ ले सकेगें। मुख्यमंत्री ने कहा कि पिथौरागढ़ उत्तराखंड का एक दूरस्थ जनपद है, जहां स्थानीय लोगों के आवागमन के लिए हवाई सम्पर्क मार्ग अत्यन्त उपयोगी होगी। पिथौरागढ़ जनपद की सीमा तिब्बत (चीन) एवं नेपाल से लगी होने के कारण सुरक्षा की दृष्टि से भी काफी संवेदनशील है।

केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री नायडू ने सभी प्रस्तावों पर सकारात्मक कार्यवाही का आश्वासन दिया।

---

हाउस ऑफ हिमालयाज स्टॉल खोले जाने का अनुरोध

मुख्यमंत्री ने केन्द्रीय उड्डयन मंत्री से देहरादून, पिथौरागढ़ और पंतनगर हवाई अड्डों पर ‘हाउस ऑफ हिमालयाज स्टॉल खोले जाने का अनुरोध किया है, ताकि स्थानीय उत्पादों को प्रोत्साहन मिल सके।

--

गौचर हवाई पट्टी शुरू करने का आग्रह

मुख्यमंत्री ने देहरादून-हल्द्वानी, देहरादून-पंतनगर और देहरादून-नागपुर के लिए सीधी हवाई सेवाएं शुरू करने करने का भी आग्रह किया। इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने चिन्यालीसौड़ और गौचर हवाई पट्टी का निरीक्षण कर हवाई सेवा का संचलान किए जाने के लिए कार्यवाही प्रारंभ करने का अनुरोध भी केंद्रीय मंत्री से किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।