इटावा में सेवानिवृत होने पर शिक्षक को किया सम्मानित
Etawah-auraiya News - प्राथमिक विद्यालय तमेरी में शिक्षक जगतेंद्र पाल के विदाई एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि खंड शिक्षा अधिकारी गिरीश कुमार ने समारोह की अध्यक्षता की। समारोह में शिक्षकों और अतिथियों ने...

प्राथमिक विद्यालय तमेरी से सेवानिवृत्त हुए शिक्षक जगतेंद्र पाल का विदाई एवं सम्मान समारोह प्रधानाध्यापक इशरत उल्ला अंसारी की अध्यक्षता में किया गया। मुख्य अतिथि खंड शिक्षा अधिकारी गिरीश कुमार, विशिष्ट अतिथि जिला समन्वयक सामुदायिक सहभागिता मनोज धाकरे, प्राथमिक शिक्षक संघ ब्लॉक अध्यक्ष जितेंद्र यादव एवं आमंत्रित अतिथियों में ग्राम प्रधान सरन सिंह, विनोद यादव, पूर्व एबीआरसी राजवीर सिंह ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं पूजन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।शिक्षकों और समस्त अतिथियों ने उनके सराहनीय योगदान की सभी ने प्रशंसा की। मुख्य अतिथि सहित शिक्षक साथियों ने उनको स्मृति चिह्न भेंट किए। कार्यक्रम में सहदेव सिंह निजामपुर, सुनील जगसौरा, धर्मवीर जुगौरा, आलोक चौहान नगला रामसुंदर आदि शामिल थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।