Police Uncover Bike Theft and Robbery Incident in Pirpainti Six Arrested सिंघिया नाला के पास लूटपाट की घटना में शामिल सात अभियुक्त गिरफ्तार, Bhagalpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsPolice Uncover Bike Theft and Robbery Incident in Pirpainti Six Arrested

सिंघिया नाला के पास लूटपाट की घटना में शामिल सात अभियुक्त गिरफ्तार

पीरपैंती निज प्रतिनिधि। पीरपैंती थाना क्षेत्र के टोपरा मुख्य मार्ग पर 27 अप्रैल की देर

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरWed, 30 April 2025 05:07 AM
share Share
Follow Us on
सिंघिया नाला के पास लूटपाट की घटना में शामिल सात अभियुक्त गिरफ्तार

पीरपैंती थाना क्षेत्र के टोपरा मुख्य मार्ग पर 27 अप्रैल की देर रात बाइक सवारों से लूटपाट की घटना का पुलिस ने खुलासा कर लिया है। एसडीपीओ-2 कहलगांव डॉ. अर्जुन कुमार गुप्ता ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि सभी छह आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और लूटी गई बाइक और तीन मोबाइल बरामद किए गए हैं। इस मामले में एक आरोपी झारखंड के मेहरमा थाना क्षेत्र के एक अन्य अपराध में भी शामिल था। इस मौके पर पीरपैंती थाना के प्रभारी थानाध्यक्ष राहुल कुमार और आरएन सिंह भी मौजूद थे। 27 अप्रैल की रात विपिन कुमार अपने भाई सचिन और चाचा रौशन के साथ परशुरामपुर दियारा से बारात में शामिल होकर बाइक से कामत टोला लौट रहे थे। सिंघिया नाला से करीब 100 मीटर पहले पांच-छह अज्ञात बदमाशों ने विपिन को मारपीट कर जख्मी कर दिया और उनकी बाइक, मोबाइल और उनके भाई का मोबाइल छीन लिया। उसी समय टोपरा के मिथिलेश कुमार भी वहां से गुजर रहे थे, उन्हें भी बदमाशों ने जख्मी कर उनका मोबाइल छीन लिया। विपिन के बयान के आधार पर पीरपैंती थाना में मामला दर्ज किया गया। 28 अप्रैल को गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने मंजरोही बागीचा के पास से लूटी गई बाइक और तीन मोबाइल बरामद किए। इस दौरान अभिषेक कुमार, सोनू उर्फ इस्तेखार, आशीष कुमार, महेश कुमार और झारखंड के विक्की यादव को गिरफ्तार किया गया। बदमाशों ने चेहरा ढकने के लिए गमछे के टुकड़ों का इस्तेमाल किया था।

एसडीपीओ-2 डॉ. अर्जुन कुमार गुप्ता ने कहा, सभी बदमाशों को गिरफ्तार कर लूटी गई बाइक और तीन मोबाइल बरामद कर लिए गए हैं। बदमाशों ने लूट की योजना भोज के दौरान बनाई थी। मास्टरमाइंड झारखंड का विक्की यादव था। पुलिस ने प्रभावी कार्रवाई करते हुए इस मामले का त्वरित उद्भेदन किया है। सभी आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है।

-------------------

लूट का मास्टमाइंड था झारखंड का विक्की

एसडीपीओ ने बताया कि लूट का मास्टरमाइंड झारखंड का विक्की यादव था, जबकि मनजीत मार्केटिंग का काम करता था। मनजीत को मेहरमा पुलिस ने अपने कांड की पूछताछ के लिए ले लिया। पुलिस ने यह भी खुलासा किया कि इससे पहले भी बदमाशों ने दुलदुलिया मोड़ के पास रस्सी बांधकर एक बाइक सवार को लूटने की कोशिश की थी, लेकिन वह भाग निकला था। घटना के अगले दिन अभिषेक उर्फ दीपक लूटी गई बाइक का नंबर प्लेट हटाकर बेचने की फिराक में था, लेकिन साधु मठिया के पास वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने उसे पकड़ लिया। उसकी निशानदेही पर दुलदुलिया मोड़ के बागीचे से अन्य चार बदमाशों को गिरफ्तार किया गया। पीरपैंती स्टेशन के पास से सोनू और मनजीत भी पकड़े गए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।