दो बाइक के आमने-सामने भिड़ंत में दो घायल
Basti News - महादेवा में मंगलवार शाम को बस्ती-महुली मार्ग पर दो बाइक की भिड़ंत में दोनों बाइक सवार घायल हो गए। उमाशंकर और राममूरत के बीच हुई इस घटना में उमाशंकर को गंभीर चोटें आईं। स्थानीय लोगों ने दोनों को पीएचसी...

महादेवा। लालगंज थानाक्षेत्र के बस्ती-महुली मार्ग पर मंगलवार शाम चार बजे बनकटी ब्लॉक के पास दो बाइक के आमने-सामने भिड़ंत में दोनों बाइक सवार घायल हो गए। मिली जानकारी के अनुसार उमाशंकर (22) पुत्र श्याम यादव निवासी खरवनिया थाना महुली संतकबीरनगर जो कि अपने बहन के साथ भांजे को डॉक्टर से इलाज करवाकर बाइक से बस्ती से वापस लौट रहे थे। वापस लौटते वक्त जैसे ही बनकटी ब्लॉक के पास पहुंचे ही थे कि सामने से आ रहे राममूरत (30) पुत्र रामनरायण निवासी रेहार जंगल थाना वाल्टरगंज से बनकटी किसी काम से आए हुए थे। वहीं वापस अपने घर जाते समय दोनों बाइक आमने-सामने भिड़ंत हो गई। भिड़ंत होने के बाद दोनों बाइक सवार बुरी तरह से घायल हो गए। इस घटना में उमाशंकर को ज्यादा चोंटे आई हैं। स्थानीय लोगों नें दोनों बाइक सवारों को इलाज के लिए पीएचसी बनकटी ले गए, जहां पर इन दोनों बाइक सवारों का उपचार जारी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।