टीएनबी कॉलेज में शिक्षक हॉल का होगा जीर्णोद्धार
भागलपुर के टीएनबी कॉलेज में कुलपति प्रो. जवाहर लाल ने कॉलेज निरीक्षण के दौरान शिक्षकों की समस्याएं सुनीं। बारिश में छत से पानी टपकने और महिला शिक्षकों के लिए बाथरूम न होने की शिकायत पर उन्होंने...

भागलपुर, कार्यालय संवाददाता टीएनबी कॉलेज के मुख्य भवन में मंगलवार को कुलपति प्रो. जवाहर लाल पहुंचे। उन्होंने कॉलेज निरीक्षण के क्रम में शिक्षकों के हॉल की बुरी स्थिति देखी। शिक्षकों ने उन्हें कहा है कि बारिश होने पर छत से पानी टपकता है। महिला शिक्षकों के लिए बाथरूम तक नहीं है। इसको लेकर तत्काल कुलपति ने विवि इंजीनियर और प्रोफेसर इंचार्ज को जीर्णोद्धार का निर्देश दिया। इंजीनियर ने आश्वस्त किया है कि 1 जुलाई तक कमी को पूरा कर लिया जाएगा। वहीं शिक्षकों द्वारा पूर्व में ही परीक्षा के दौराना परीक्षा ड्यूटी वाले शिक्षकों के लिए समय परिवर्तन की मांग की गई थी। उसे कुलपति ने मान लिया है। कुलपति ने कॉलेज के प्रोफेसर इंचार्ज से कहा है कि केवल परीक्षा के समय बॉयोमेट्रिक उपस्थिति के समय में बदलाव होगा। यह सभी कॉलेजों में लागू होगा। इस दौरान उन्होंने शिक्षक संघ के सदस्यों से भी मुलाकात की।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।