प्राण प्रतिष्ठा को लेकर निकाली गई शोभायात्रा
कहलगांव, निज प्रतिनिधि। रसलपुर थाना क्षेत्र के पनखोरिया गांव में स्थित ठाकुरबाड़ी में श्रीराधा-कृष्ण

रसलपुर थाना क्षेत्र के पनखोरिया गांव में स्थित ठाकुरबाड़ी में श्रीराधा-कृष्ण की नयी प्रतिमा स्थापित करने के लिए सात दिवसीय प्राण-प्रतिष्ठा पूजन महायज्ञ का आयोजन चल रहा है। मंगलवार को प्रतिमा के साथ भव्य शोभायात्रा निकाल कर प्रतिमा को नगर भ्रमण कराया गया। यह पूजन समारोह विमल झा के सानिध्य में संचालित हो रहा है। 60 वर्ष पूर्व से ही यहां प्रतिमा स्थापित थी। जयपुर से नयी प्रतिमा लाई गई है। इस अवसर पर हवन कुंड में वैदिक ब्राह्मणों के द्वारा पुरुष सूक्त और अन्य मंत्रों से हवन हुआ। बुधवार को अभिजित मुहुर्त में उन्हें विराजित कर भक्तों के दर्शनार्थ पट खोल दिए जाएंगे। आयोजन की सफलता के लिए मुखिया प्रतिनिधि प्रणव कुमार, मनोज सिंह, कृष्णदेव मंडल समेत काफी संख्या में युवा सदस्य लगे हुए हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।