DIG Dinesh Kumar P Directs Police on Crime Management and Safety Measures in Siddharthnagar Region आतंकवाद के विरोध में गूंजा स्वर, Siddhart-nagar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSiddhart-nagar NewsDIG Dinesh Kumar P Directs Police on Crime Management and Safety Measures in Siddharthnagar Region

आतंकवाद के विरोध में गूंजा स्वर

Siddhart-nagar News - 29 एसआईडीडी 45: शोहरतगढ़ कस्बे के बालिका इंटर कॉलेज में कैंडल जलाकर शोक संवेदना व्यक्त करती छात्राएं।

Newswrap हिन्दुस्तान, सिद्धार्थTue, 29 April 2025 11:28 PM
share Share
Follow Us on
आतंकवाद के विरोध में गूंजा स्वर

सिद्धार्थनगर, हिटी। डीआईजी दिनेश कुमार पी ने मंगलवार को पुलिस लाइंस सभागार में रेंज के तीनों जिलों सिद्धार्थनगर, बस्ती व संतकबीरनगर के एसपी संग अपराध गोष्ठी कर जरूरी दिशा निर्देश दिए। उन्होंने हत्या, दहेज हत्या, फिरौती के लिए अपहरण व गंभीर चोट के अपराधों की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि विवेचना का निस्तारण नियमानुसार तेजी से करने और आरोपियों की गिरफ्तारी कराते हुए कानूनी कार्रवाई कराने का निर्देश दिया।

उन्होंने लूट, डकैती, नकबजनी, चोरी, वाहन चोरी के प्रकरणों में त्वरित कार्रवाई कराकर अभियोग पंजीकरण करने, बरामदगी करने, महिला संबंधी अपराध बलात्कार, अपहरण, पॉक्सो में तत्काल अभियोग पंजीकरण कराते हुए आरोपियों की शत प्रतिशत गिरफ्तारी कराने का निर्देश दिया। उन्होंने पेंडिंग विवेचनाओं के निस्तारण, फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए विशेष अभियान चलाने, तीनों जनपद के पुलिस लाइंस में प्रस्तावित आरक्षी की जेटीसी व आरटीसी ट्रेनिंग के दृष्टिगत आवास, शौचालय, स्नानागार, पानी, बिजली, पंखे/कूलर आदि सभी मूलभूत सुविधाओं को पूरा करने को कहा। उन्होंने जघन्य अपराधों में रासुका के तहत कार्रवाई करने, प्रभावी पैरवी कराकर गुंडा अधिनियम के तहत जिला बदर की कार्रवाई कराने, जनपद स्तर पर टीम गठित कर शेष पुरस्कार घोषित अपराधियों की अतिशीघ्र गिरफ्तारी कराने, गिरोहबंद अधिनियम के वांछित आरोपियों की गिरफ्तारी कराते हुए अपराध से अर्जित सम्पत्ति का चिन्हांकन कराकर नियमानुसार जप्तीकरण की कार्रवाई करने का निर्देश दिया। उन्होंने गोवध निवारण अधिनियम के आरोपियों की गिरफ्तारी, अवैध शराब बनाने, परिवहन व बिक्री की रोकथाम के लिए सघन अभियान चलाने का निर्देश दिया। मुख्यमंत्री डैशबोर्ड से संबंधित प्रकरणों में शतप्रतिशत फीडिंग कराने, एसओजी व सर्विलांस सेल की मदद से अभियोगों का अनावरण, अपहृताओं की बरामदगी व आरोपियों की गिरफ्तारी कराने को कहा। उन्होंने आगामी त्योहारों अक्षय तृतीया, महाराणा प्रताप जयंती, बुद्ध पूर्णिमा, ईद उल जुहा(बकरीद) को सकुशल व सौहार्द पूर्ण वातावरण में सम्पन्न कराने के लिए आवश्यक व्यवस्था पूर्ण करने का निर्देश दिया। इस दौरान एसपी संतकबीरनगर सत्यजीत गुप्त, एसपी सिद्धार्थनगर डॉ.अभिषेक महाजन, एसपी बस्ती अभिनन्दन व तीनों जनपदों के रीडर व अन्य मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।