UP Top News Today: तिरंगा यात्रा में योगी की ललकार, दुश्मनों के जनाजे में कोई रोने वाला नहीं मिलेगा
लखनऊ में 5 कालीदास मार्ग से सीएम योगी आदित्यनाथ ने तिरंगा यात्रा को रवाना किया। उधर, बहराइच के सैय्यद सालार मसऊद गाजी दरगाह में सालाना जेठ मेला पर प्रशासन की ओर से सुरक्षा कारणों से रोक के बाद दरगाह में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की गई है। दरगाह प्रबंध कमेटी की ओर से दायर याचिका पर आज सुनवाई होनी है।

UP Top News Today 14 May 2025: ऑपरेशन सिंदूर की कामयाबी का जश्न मनाने और भारतीय सेना के शौर्य का सम्मान करने के लिए बीजेपी देश भर में तिरंगा शौर्य यात्रा निकाल रही है। यूपी की राजधानी लखनऊ में 5 कालीदास मार्ग से सीएम योगी आदित्यनाथ ने इस यात्रा को रवाना किया। इस मौके पर अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि जो भी भारत की तरफ उंगली उठाकर देखेगा, भारत की बहन-बेटियों के सम्मान के विरुद्ध उनकी सुरक्षा में सेंध लगाने की कोशिश करेगा, उनके जनाजे में कोई रोने वाला भी नहीं मिलेगा। तिरंगा यात्रा को लेकर लखनऊ के कई रूटों पर ट्रैफिक डायवर्जन किया गया है। शहर के कई मार्गों पर सुबह छह बजे से ही ट्रैफिक डायवर्ट किया गया है।
उधर, बहराइच के सैय्यद सालार मसऊद गाजी दरगाह में सालाना जेठ मेला पर प्रशासन की ओर से सुरक्षा कारणों से रोक के बाद दरगाह में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की गई है। दरगाह प्रबंध कमेटी की ओर से दायर याचिका पर बुधवार को सुनवाई होनी है। उधर, सुरक्षा को लेकर गोरखपुर जोन के विभिन्न जिलों से अतिरिक्त पुलिस बल मुहैया कराया गया है। अपर पुलिस महानिदेशक गोरखपुर जोन की ओर से अतिरिक्त पुलिस बल मुहैया कराया गया है।
पढ़ें यूपी की टॉप न्यूज
5 साल लिव इन के बाद लड़के ने चुपके से तय की शादी, लड़की ने मंसूबों पर फेरा पानी
पांच साल लिव इन में रहने के बाद एक लड़के ने चुपके से अपनी शादी तय कर ली। लड़का और लड़की के बीच संपर्क की शुरुआत फोन पर बातचीत से हुई थी। लड़के की शादी तय होने के बाद सारी तैयारियां मुकम्मल हो गई थीं। मंगलवार को बारात जानी थी। भनक लगते ही प्रेमिका पुलिस के पास पहुंच गई। पुलिस ने लड़के को बुलाया तो, दुल्हन पक्ष के लोग भी पहुंच गए। प्रेमिका की बातें सुनकर वे भी हैरान रह गए।
पूरी खबर यहां पढ़ें: 5 साल लिव इन के बाद लड़के ने चुपके से तय की शादी, लड़की ने मंसूबों पर फेरा पानी
दुल्हन की विदाई के वक्त अचानक बेहोश होकर गिर गया दूल्हा, अस्पताल ले जाते समय मौत
शादी की सारी रस्में लगभग पूरी हो चुकी थीं। दुल्हन के विदाई की तैयारी चल रही थी। इसी दौरान दूल्हा बेहोश होकर गिर पड़ा। परिजन आनन फानन में अस्पताल लेकर भागे। कानपुर ले जाते वक्त बीच रास्ते दूल्हे की मौत हो गई। दोनों परिवारों में कोहराम मच गया है। परिजन रो-रोकर बेहाल हैं।
पूरी खबर यहां पढ़ें: दुल्हन की विदाई के वक्त अचानक बेहोश होकर गिर गया दूल्हा, अस्पताल ले जाते समय मौत
सात फेरों से पहले बवाल, मारपीट-तोड़फोड़ के बीच गायब हो गया दूल्हा; पहुंची पुलिस
गोरखपुर के सहजनवां में एक शादी समारोह के दौरान सात फेरों से पहले बारात में डीजे बचाने को लेकर बवाल हो गया। देखते ही देखते डीजे संचालक और बारातियों में मारपीट शुरू हो गई। भड़के लोग गाड़ियों में तोड़फोड़ करने लगे। मारपीट और तोड़फोड़ के बीच दूल्हा गायब हो गया। बाद में पता चला कि वह वापस अपने घर लौट गया है।
पूरी खबर यहां पढ़ें: सात फेरों से पहले बवाल, मारपीट-तोड़फोड़ के बीच गायब हो गया दूल्हा; पहुंची पुलिस
टीचर रही पाकिस्तानी शुमायला के दस्तावेजों की जांच शुरू, DM ने बनाई कमेटी
बरेली में फतेहगंज पश्चिमी के गांव माधौपुर के प्राथमिक स्कूल में टीचर रही पाकिस्तान की नागरिक शुमायला खान की जांच तेज हो गई है। मंगलवार को बेसिक शिक्षा विभाग ने शुमायला के दस्तावेज जांच समिति को सौंप दिए। समिति ने दस्तावेज की पड़ताल शुरू कर दी।
पूरी खबर यहां पढ़ें: टीचर रही पाकिस्तानी शुमायला के दस्तावेजों की जांच शुरू, DM ने बनाई कमेटी
एटा में दिन दहाड़े हैवानियत: नलकूप पर नहाने गए बच्चे को चाकुओं से गोदकर मार डाला
एटा में दिन दहाड़े हैवानियत देखने को मिली है। यहां 12 साल के एक बच्चे को चाकुओं से गोदकर मार डाला गया। दोस्तों के साथ खेत और फिर नलकूप पर नहाने गए बच्चे की बेरहमी से हत्या कर दी गई। बताया जा रहा है कि बच्चे की आंखें तक फोड़ डाली गईं हैं। हमलावर मुंह बांधकर आए थे। इस सनसनीखेज हत्याकांड से इलाके में दहशत फैल गई है।
पूरी खबर यहां पढ़ें: एटा में दिन दहाड़े हैवानियत: नलकूप पर नहाने गए बच्चे को चाकुओं से गोदकर मार डाला
UP: बर्ड फ्लू से बाघिन की मौत के बाद हड़कंप, गोरखपुर-लखनऊ-कानपुर चिड़ियाघर बंद
शहीद अशफाक उल्ला खां प्राणि उद्यान (चिड़ियाघर) में बर्ड फ्लू से बाघिन शक्ति की मौत के बाद हड़कंप मचा है। राष्ट्रीय उच्च सुरक्षा पशुरोग संस्थान, भोपाल की जांच में बर्ड फ्लू की पुष्टि के बाद मंगलवार को आरएमआरसी (रीजनल मेडिकल रिसर्च सेंटर) की टीम ने चिड़ियाघर पहुंचकर 105 कर्मियों का सैंपल लिया।
पूरी खबर यहां पढ़ें: बर्ड फ्लू से बाघिन की मौत के बाद UP में हड़कंप, जू बंद; कर्मचारियों के सैंपल लिए
यूपी के शहरों में अलग-अलग सिस्टम होगा खत्म, इस काम के लिए लगेगा एक समान शुल्क
प्रयागराज समेत यूपी के सभी शहरों में संपत्ति के स्वामित्व के रिकॉर्ड में बदलाव पर एक समान शुल्क लगाने का खाका तैयार हो गया है। विभिन्न शहरों में अलग-अलग शुल्क लेने की व्यवस्था समाप्त करने की तैयारी है।
पूरी खबर यहां पढ़ें: यूपी के शहरों में अलग-अलग सिस्टम होगा खत्म, इस काम के लिए लगेगा एक समान शुल्क
बीटेक की डिग्री वाले बन सकेंगे ARP, नई भर्तियों में शामिल करने का HC का आदेश
इलाहाबाद हाईकोर्ट ने बीटेक डिग्रीधारी अभ्यर्थियों को एआरपी नियुक्त होने के लिए अर्ह माना है। कोर्ट ने कहा कि इसे भौतिकी, रसायन विज्ञान और गणित विषय के साथ स्नातक डिग्री के समकक्ष योग्यता माना जाएगा। बीटेक डिग्रीधारी अभ्यर्थियों को एआरपी की अगली भर्ती में अवसर देने का निर्देश दिया है।
पूरी खबर यहां पढ़ें: बीटेक की डिग्री वाले बन सकेंगे ARP, नई भर्तियों में शामिल करने का HC का आदेश
कैमरे वालों की ड्रेस पहन आए थे सॉल्वर, सिपाही भर्ती पर्चा लीक केस में नया खुलासा
सिपाही भर्ती परीक्षा का पर्चा लीक कराने में एक नया खुलासा हुआ है। ईडी की जांच में सामने आया कि परीक्षा केन्द्रों पर सीसी कैमरे और बायोमेट्रिक मशीन लगाने वाली कम्पनी इनोवेटिव व्यू के कर्मचारी की यूनिफार्म और आईडी पहन कर अभ्यर्थी दुर्गेश कुमार गोरखपुर में परीक्षा केन्द्र के अंदर गया था।
पूरी खबर यहां पढ़ें: कैमरे वालों की ड्रेस पहन आए थे सॉल्वर, सिपाही भर्ती पर्चा लीक केस में नया खुलासा
एक के बाद एक दो सगे भाइयों ने एक ही कुंडी से फांसी लगा कर ली आत्महत्या, 4 पर केस
गोरखपुर के गोला थाना क्षेत्र के लकुड़ी निस्फी राजा गांव में दो भाइयों ने खुदकुशी कर ली। एक भाई ने रविवार की शाम को फांसी लगा ली। पुलिस ने उसके शव को देर शाम पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। अभी उसका शव घर आया भी नहीं आया था कि उसके बड़े भाई ने भी देर रात किसी समय कमरे में उसी कुंडी में फंदा लगाकर जान दे दी।
पूरी खबर यहां पढ़ें: एक के बाद एक दो सगे भाइयों ने एक ही कुंडी से फांसी लगा कर ली आत्महत्या, 4 पर केस
कई व्यापार एक साथ, फिर भी कर्ज में डूब गया व्यापारी; उठाया खौफनाक कदम
गोरखपुर के एक व्यापारी ने कई कारोबार एक साथ किए। वह मेडिकल स्टोर भी चलाता था और ट्रेवेल्स एजेंसी भी। काफी कोशिशों के बाद भी वह कर्ज में डूबता चला गया। फिर इतना परेशान हुआ कि साड़ी का फंदा लगाकर घर में पंखे में झूल गया।
पूरी खबर यहां पढ़ें: कई व्यापार एक साथ, फिर भी कर्ज में डूब गया व्यापारी; उठाया खौफनाक कदम