महंगाई में नरमी से सेंसेक्स 182 अंक मजबूत
मुंबई के शेयर बाजार में खुदरा महंगाई में कमी और वैश्विक स्तर पर सकारात्मक रुख के चलते तेजी देखने को मिली। बीएसई सेंसेक्स 182 अंक बढ़कर 81,330.56 अंक पर बंद हुआ, वहीं एनएसई निफ्टी 88 अंक की तेजी के साथ...

मुंबई, एजेंसी। खुदरा महंगाई में नरमी और वैश्विक स्तर पर सकारात्मक रुख के बीच स्थानीय शेयर बाजार में बुधवार को तेजी रही और चुनिंदा लिवाली से दोनों मानक सूचकांक लाभ में रहे। बीएसई सेंसेक्स जहां 182 अंक मजबूत हुआ, वहीं एनएसई निफ्टी में 88 अंक से अधिक की तेजी रही। कारोबारियों के अनुसार, इसके अलावा धातु तथा औद्योगिक शेयरों में लिवाली तथा विदेशी संस्थागत निवेशकों के पूंजी प्रवाह से भी बाजार को समर्थन मिला। सेंसेक्स 182.34 अंक की बढ़त के साथ 81,330.56 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान ऊंचे में यह 81,691.87 अंक तक गया और नीचे में 80,910.03 अंक तक आया।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 88.55 अंक की तेजी के साथ 24,666.90 अंक पर बंद हुआ। बीएसई में 2,857 शेयर लाभ में रहे, जबकि 1,121 शेयरों में गिरावट रही। वहीं 147 के भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ। बाजार के जानकारों ने कहा, कारोबार के दौरान बाजार में उतार-चढ़ाव देखने को मिला, लेकिन चुनिंदा लिवाली के समर्थन से बाजार अंत में लाभ में रहा। सोमवार की जोरदार तेजी के बाद निवेशक जल्दबाजी में नहीं हैं। हालांकि, घरेलू बाजार में विदेशी संस्थागत निवेशकों का प्रवाह आगे चलकर महत्वपूर्ण होगा, लेकिन निवेशकों को चिंता है कि अमेरिका-चीन के बीच शुल्क विवाद के समाधान से चीन के बाजारों में विदेशी निवेशकों की दिलचस्पी फिर से बढ़ सकती है। बीएसई में छोटी कंपनियों से संबंधित स्मॉलकैप सूचकांक में 1.63 प्रतिशत और मझोली कंपनियों के मिडकैप सूचकांक में 1.19 प्रतिशत की तेजी आई। एशिया के अन्य बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, चीन का शंघाई कम्पोजिट और हांगकांग का हैंगसेंग लाभ में रहे, जबकि जापान के निक्की में नुकसान रहा। यूरोप के प्रमुख बाजारों में ज्यादातर में दोपहर कारोबार में गिरावट का रुख रहा। अमेरिकी बाजार मंगलवार को बढ़त में रहे थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।