Mahatma Gandhi National Rural Employment Guarantee Act MGNREGA Misuse Fraudulent Payments and Unauthorized JCB Work in Bhadiya मनरेगा मजदूर दरकिनार, जेसीबी से चकरोड का निर्माण, Sultanpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSultanpur NewsMahatma Gandhi National Rural Employment Guarantee Act MGNREGA Misuse Fraudulent Payments and Unauthorized JCB Work in Bhadiya

मनरेगा मजदूर दरकिनार, जेसीबी से चकरोड का निर्माण

Sultanpur News - भदैंया ब्लॉक क्षेत्र में मनरेगा योजना का दुरुपयोग हो रहा है। सरैया अम्बर ग्राम पंचायत में जेसीबी से चकरोड का निर्माण किया गया, जबकि कागजों में मजदूरों का भुगतान किया गया। ग्रामीणों की शिकायत पर बीडीओ...

Newswrap हिन्दुस्तान, सुल्तानपुरWed, 30 April 2025 06:47 PM
share Share
Follow Us on
मनरेगा मजदूर दरकिनार, जेसीबी से चकरोड का निर्माण

भदैंया, संवाददाता स्थानीय ब्लॉक क्षेत्र में मनरेगा योजना मनमानी की भेंट चढ़ गई है। फर्जीवाडा करके लाखों-लाख रूपये का भुगतान किया जा रहा है। कागजों में मजदूर और धरातल पर जेसीबी से काम हो रहा है। इसका ताजा उदाहरण बुधवार को सरैया अम्बर ग्राम पंचायत में देखने को मिला। दिनदहाड़े जेसीबी लगाकर चकरोड का निर्माण कराया जा रहा है।

बतातें चलें कि भदैंया ब्लॉक क्षेत्र के सरैया अम्बर ग्राम पंचायत की सिवान में स्थित एक चकरोड अस्तित्वविहीन हो चुका है। उक्त चकरोड को अस्तित्व में लाने के लिए ग्राम प्रधान ने बुधवार को निर्माण शुरू करवाया था। मनरेगा योजना की गाइडलाइन को धता बताते हुए ग्राम प्रधान ने जेसीबी से दिनदहाडे़ चकरोड पर काम लगवा दिया। मामले की ग्रामीणों ने अधिकारियों की। इस बावत बीडीओ भदैंया देवनायक सिंह से बात की गई तो उन्होंने शिकायत की पुष्टि की। कहा कि जेसीबी से काम करवाना शासनादेश का उल्लंघन है। तत्काल काम रोकवा दिया गया है। आगे की कार्यवाही की जा रही है।

-------------

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।