फांसी के फंदे पर लटका मिला शव
Sambhal News - गांव सैमला में एक युवक का शव बरामदे में लटका मिला, जिससे परिवार में कोहराम मच गया। युवक ने रात में चादर का फंदा बनाकर आत्महत्या की। परिजनों ने बिना पुलिस को सूचित किए शव का अंतिम संस्कार कर दिया। युवक...

कोतवाली गुन्नौर क्षेत्र के गांव सैमला में सोमवार की रात युवक का शव घर के बरामदे में लटका मिला। युवक की मौत से परिवार में कोहराम मच गया। परिजनों ने बिना किसी कार्रवाई के शव का अंतिम संस्कार कर दिया। कोतवाली क्षेत्र के गांव सैमला निवासी एक युवक सोमवार की शाम गुन्नौर से घर आया था। युवक ने परिजनों के साथ खाना खाया। उसके बाद सभी परिजन सो गए, लेकिन युवक घर में टहलता रहा। आधी रात के समय युवक ने घर के बरामदे में चादर का फंदा बनाकर लटक गया। देर रात जब पत्नी किसी काम से कमरे से बाहर आई तो उसने पति को फंदे पर लटका देखा तो उसकी चीख निकल गई। चीख की आवाज सुनकर परिजन जाग गए और चीख पुकार मच गई। चीख पुकार की आवाज सुनकर आस पास के लोग मौके पर पहुंच गए। परिजनों ने ग्रामीणों की मदद से युवक को फंदे से नीचे उतारा और आनन फानन में उपचार के लिए बबराला के निजी चिकित्सक के पास ले गए। जहां चिकित्सक ने युवक को मृत घोषित कर दिया। जैसे ही युवक का शव घर पहुंचा तो परिवार में चीख पुकार मच गई। परिजनों ने बिना पुलिस को सूचना दिए ही शव का अंतिम संस्कार कर दिया। युवक की मौत से पत्नी व परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।